---विज्ञापन---

बिहार

Vaishali News: युवक ने सुहागरात के दिन कर लिया सुसाइड, इस बात से नहीं था खुश

Bihar Vaishali News: बिहार के वैशाली में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। वजह बस इतनी थी कि वह अपनी शादी से नाराज था। इसी कारण उसने अपनी सुहागरात से पहले ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 1, 2025 11:56
vaishali news

Bihar Vaishali News (अभिषेक कुमार): बिहार के वैशाली में एक युवक अपनी शादी से नाराज होकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसुल्तानी बलवा कुंवारी गांव की है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

20 फरवरी को हुआ था तिलक

मृतक छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर मठिया निवासी अशोक भारती के 25 वर्षीय बेटे रवि कुमार भारती हैं, जो तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। जिनका 20 फरवरी को फलदान (तिलक) हुआ था और 24 फरवरी को छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी हिंदू रीतिरिवाजों से हुई थी। मृतक के पिता अशोक भारती ने कहा कि शादी से रवि कुमार भारती खुश नहीं थे, वो नाराज चल रहे थे। हालांकि, तिलक के बाद अचानक लड़के ने उस लड़की से शादी करने से मना कर दिया था। जिसके चलते लड़की वालों ने मांझी थाना पहुंचकर लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। तभी पुलिस ने लड़के पर शादी का दबाव बनाया।

---विज्ञापन---

गांव के लोगों के समझाने के बाद हुई शादी

गांव समाज के लोगों द्वारा समझाने-बुझाने पर लड़का शादी करने को तैयार हो गया। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। पूरा परिवार छपरा जिले के मांझी महमदपुर मठिया निवास पैतृक घर पर था, तभी रवि घर से यह बोलकर निकला था कि बैंक के जरूरी काम से हाजीपुर जा रहा है, लेकिन घर नहीं लौटा। तो उसे कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था।

इसके बाद हाजीपुर स्थित चकसुल्तानी बलवा कुंवारी घर आए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज देने पर जब कोई गतिविधि नहीं सुनाई दी, तो घर की छत के सहारे कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए। बेड पर युवक का शव पड़ा हुआ मिला। नवविवाहिता लड़की समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar 74th Birthday: लालू के चाणक्य कहे जाने वाले नीतीश क्यों बने उनके धुर विरोधी? बिहार की सियासत से साफ कर दिया पत्ता

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 01, 2025 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें