Union Home Minister Amit Shah Visit Muzaffarpur: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू परिवार और बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि ये पलटूराम हैं। इन्होंने बिहार को जंगलराज की भेंट चढ़ा दिया है। इतना ही नहीं, अमित शाह ने पूर्व में हुए घोटालों की बात की। अमित शाह रविवार को बिहार के मुज्जफरपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
#WATCH | In Muzaffarpur, Bihar: Union Minister Amit Shah says, "The central government has left no stone unturned for the development of Bihar. During the Sonia-Manmohan government, when Lalu Yadav was the minister Bihar was given Rs 1 lakh 50 crore in ten years. While PM Modi in… pic.twitter.com/oimbt69R3s
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 5, 2023
I.N.D.I.A गठबंधन का एकमात्र एजेंडा है पीएम मोदी का विरोध
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय जब लालू यादव मंत्री हुआ करते थे तो बिहार को 10 साल में 1 लाख 50 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन पिछले नौ साल में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बिहार को 6 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। इसके बाद शाह ने विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का एकमात्र एजेंडा पीएम मोदी का विरोध करना है।
#WATCH | In Muzaffarpur, Bihar: Union Minister Amit Shah says, "…The INDI alliance has only one agenda to oppose PM Modi. When they were in power they did corruption amounting to Rs 12 Lakh crore…" pic.twitter.com/9BCxcMQkLr
— ANI (@ANI) November 5, 2023
सभी 40 सीटों पर जीत का किया आह्वान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह ने अपनी रैली की शुरुआत कुछ अलग अंदाज में की। उन्होंने कहा कि मैं छठ मइया से प्रार्थना करता हूं कि बिहार को जंगलराज और पलटूराम से मुक्ति मिले। साथ ही सभा में मौजूद लोगों से विजय का संकल्प लिया। उन्होंने आह्वान किया कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 40 सीटें मोदी जी को देनी है। इसके बाद बिहार में 2025 में भाजपा की सरकार देनी है।
अमित शाह ने जी20 के दौरान जारी दिल्ली घोषणा पत्र की भी जिक्र किया। दिल्ली घोषणा पत्र को अपना समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश में से आतंकवाद को मिटाने का काम किया है। जबकि आरजेडी और जदयू ने घाटी में धारा 370 हटाने का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि धारा 370 के विरोध में लोगों (विपक्षियों) ने कहा था कि खून की नदियां बहेंगी।
खबर अपडेट की जा रही है..