---विज्ञापन---

बिहार

‘भूंजा पार्टी के लोग रच रहे हैं साजिश…’ बिहार CM के बेटे निशांत पर तेजस्वी यादव का सनसनीखेज बयान

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। पढ़ें पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 18, 2025 14:57
Bihar News Hindi
निशांत कुमार पर क्या बोले तेजस्वी यादव (News24 GFX)

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच मुकाबला अभी से शुरू हो गया है। इसके साथ नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन बिहार की सियासत में उस वक्त बड़ा भूचाल आ गया, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आसपास मौजूद कुछ ‘भूंजा पार्टी’ के नेता षड्यंत्र रच रहे हैं ताकि निशांत कुमार राजनीति में न आ सकें। वहीं मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में इन लोगों की साजिश का शिकार बन रहे हैं।

सियासी गलियारों में हलचल

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अब सक्रिय निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। वह अचेत अवस्था में हैं। इसका फायदा उनके आस-पास बैठे भूंजा पार्टी के लोग उठा रहे हैं। तेजस्वी के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी बड़े विपक्षी नेता ने निशांत कुमार को लेकर खुलकर बयान दिया है।

---विज्ञापन---

निशांत के खिलाफ षड्यंत्र

उन्होंने आगे कहा कि निशांत कुमार राजनीति में आना चाहते हैं। लेकिन सीएम नीतीश के आसपास घेरा लगाकर खड़े रहने वाले लोग उन्हें राजनीति में आने नहीं देना चाहते हैं। वह लोग निशांत के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं ताकि सीएम नीतीश दबा सके। ये लोग अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, इसीलिए निशांत को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव को बोलने का कोई अधिकार नहीं…’, जमाई आयोग के तंज पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार

क्या है भूंजा पार्टी शब्द का मतलब?

तेजस्वी ने बार-बार ‘भूंजा पार्टी’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के बीच अटकलें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि यह नीतीश कुमार के करीबी उन नेताओं पर निशाना है, जो जेडीयू के भीतर सत्ता और फैसलों की बागडोर संभालते आ रहे हैं। तेजस्वी के बयान में यह इशारा है कि ये लोग जानबूझकर निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री को रोक रहे हैं।

First published on: Jun 18, 2025 02:57 PM

संबंधित खबरें