बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने अपने दो वोटर कार्ड को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में एक बार फिर तेजस्वी को नोटिस जारी किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि तेजस्वी ने जो वोटर कार्ड दिखाया है वो फर्जी है। इस फर्जीवाड़े को लेकर तेजस्वी को नोटिस भेजा गया है। आयोग ने तेजस्वी को 16 अगस्त तक कार्ड जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को एक और झटका, चुनाव आयोग ने फिर भेजा नोटिस, क्या है EPIC नंबर का विवाद?
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
दरअसल, RJD नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने अपने 2 वोटर आईडी EPIC नंबरों को सार्वजनिक करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। उन्होंने दावा किय था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। साथ ही उन्होंने एक और EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया था। जिला प्रशासन ने जब इसकी जांच की तो ये फर्जी निकला। जिला प्रशासन ने EPIC नंबर RAB2916120 को फर्जी बताया है।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का करारा जवाब, बोले- गलती चुनाव आयोग की, जवाब हमसे मांग रहे, कोई नोटिस नहीं मिला
16 अगस्त को शाम 5 बजे होना है हाजिर
जिला प्रशासन का कहना है कि यह एपिक नंबर पूरे जांच के बाद यह पाया गया कि यह चुनाव आयोग या जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया नहीं है। एक बार फिर जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेज कर कहा है कि आप 16 अगस्त तक शाम 5 बजे तक वह एपिक नंबर वाला वोटर आईडी कार्ड जमा करें। जिला प्रशासन ने आदेश में यह भी कहा है कि फर्जी वोटर आईडी बनाना एपिक नंबर का उपयोग करना कानूनी अपराध है।
ये भी पढ़ें: पूजा में जमीन पर नहीं बैठ पाए सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी ने अमित शाह पर कसा तंज