Tejashwi Yadav Targets on CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी ‘प्रगति यात्रा’ पर हैं। एक ओर जहां सीएम नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान अलग-अलग जिलों और क्षेत्रों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं, वहीं इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नहीं बल्कि साढ़े तीन लोग सरकार चला रहे हैं। यह भी कहा कि सीएम से भी ऊपर सुपर सीएम है। वह सुपर सीएम डीके बॉस है। हालांकि उन्होंने ‘डीके बॉस’ के नाम का खुलासा करने से परहेज किया। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने IAS दीपक कुमार को सुपर सीएम करार दिया है।
सीएम नीतीश के हेल्थ कार्ड की मांग
दरअसल, तेजस्वी यादव सोमवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ये सारी बातें कही हैं। यहां उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेल्थ कार्ड जारी किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उम्र के एक पड़ाव पर शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ जाती हैं। ऐसी समस्याएं नीतीश कुमार के साथ भी हैं। अब वे सरकार चलाने के लिए फिट नहीं हैं, वह थक चुके हैं। थके हुए आदमी और रिटायर्ड अधिकारी से बिहार नहीं चलने वाला है।
#WATCH औरंगाबाद, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री की यात्रा का नाम तो प्रगति यात्रा है लेकिन वास्तव में ये दुर्गति यात्रा है। महिलाओं के लिए जो बिहार के मुख्यमंत्री का बयान आया ये बिहार के लोगों को शर्मसार करने वाली बात है। अब मुख्यमंत्री जी थक चुके हैं। अगर 20… pic.twitter.com/dw163kkIRa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2025
---विज्ञापन---
सीएम नीतीश के पास अब क्षमता ही नहीं बची
बिहार के लोगों ने उन्हें 20 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में देख लिया। एक ही जमीन पर 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज डालने पर जमीन खराब हो जाती है। बिहार में नया बीज डालने की जरूरत है। इस जरूरत को जनता भी पहचान रही है क्योंकि अब उनके पास कुछ करने का न तो स्टेमिना है, न विजन और न ही कोई ब्लू प्रिंट है। वे खुद ही कहते हैं कि अब बिहार में करने को कुछ बचा नहीं है। मतलब उनके पास कुछ करने की क्षमता ही नहीं बची है। इसी वजह से वे ऐसा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए तेजस्वी के पास बहुत कुछ नहीं, सब कुछ करने के लिए है। इसीलिए जनता अब नीतीश कुमार को दूर करने वाली है और विधानसभा चुनाव में उनका दूर होना भी तय है।
राजद-कांग्रेस का गठबंधन
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार में राजद-कांग्रेस का गठबंधन आज भी बरकरार है। यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था। इस बात को वह सिरे से खारिज करते हैं। कांग्रेस से हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले से था, आज भी है और विधानसभा चुनाव में भी रहेगा। इसमें किंतु-परंतु की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है।
यह भी पढ़ें: बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, एजुकेशन पर कर रही है नीतीश सरकार सबसे ज्यादा खर्च
जातीय सर्वे पर राहुल गांधी का बयान सही
इस दौरान उन्होंने जातीय सर्वे पर राहुल गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि राहुल गांधी ने गलत क्या कहा है? जब जातीय सर्वे के आंकड़ों का राज्य सरकार कोई उपयोग ही नहीं कर रही है। सर्वे की रिपोर्ट को सरकार ने गतालखाते में डाल रखा है, तो फिर सर्वे कराने के मायने ही क्या रह गए? राहुल गांधी ने इसी वजह से जातीय सर्वे पर सवाल उठाया है।
पार्टी के नेताओं को तेजस्वी की नसीहत
इतना ही नहीं, तेजस्वी ने इस दौरान अपनी ही पार्टी के नेताओं को औरंगाबाद के ओबरा थाना के बेल और मदनपुर के सढ़ैल में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर राजद द्वारा पीड़ितों के आंसू पोंछने नहीं जाने के सवाल पर नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दोनों ही घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। किसी भी घटना में जाति नहीं देखनी चाहिए। राजद सभी जातियों A to Z की पार्टी है। इस नाते हमारी पार्टी के एमपी-एमएलए और बाकी सभी नेताओं को दोनों घटनाओं को लेकर पीड़ितों के गांव जाने चाहिए। पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने चाहिए। जल्द ही हमारी पार्टी के नेता पीड़ितों से उनके गांव जाकर मिलेंगे और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।