बिहार में नेता प्रतिपक्ष RJD नेता तेजस्वी यादव ने जिंदादिली की मिसाल पेश की। उन्होंने सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मां-बेटे की मदद की। उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अपने वर्करों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से मां-बेटे की जान बच गई। तेजस्वी यादव ने जैसे ही घायलों को देखा अपना काफिला रुकवाया। घायल मां-बेटे को सबसे पहले पानी पिलाया।
स्थानीय पुलिस और विधायक को बुलाकर हादसे की जानकारी दी। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अपनी तरफ से आर्थिक मदद भी की। तेजस्वी यादव ने पुलिस को हादसे की जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए। स्थानीय विधायक को अपनी देखरेख में उपचार कराने को कहा। घायल शख्स ने तेजस्वी यादव का जान बचाने और मदद करने के लिए आभार जताया।
कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में माँ-बेटे को बुरी तरह ज़ख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय माननीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया।
---विज्ञापन---आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी… pic.twitter.com/c030YU2vzl
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2025
तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव ने मौक का एक वीडियो बनाकर अपने X हैंडल पर अपील के साथ पोस्ट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कल रात शेखपुरा जाने के लिए निकला था। बख्तियारपुर के पास हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे को बुरी तरह जख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का जिम्मा सौंपा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी हादसे में घायल व्यक्ति को देखें तो बिना देर किए उनकी सहायता करें और जिंदगी बचाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें। कई बार समाज की उदासीनता के कारण और समय पर इलाज के अभाव में काल का शिकार बन जाते हैं, लेकिन हम सभी को मानव धर्म निभाते हुए पीड़ितों की मदद करके पुण्य कमाना चाहिए।