---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में तेजस्वी यादव का नया पोस्टर, जाति जनगणना पर बोले- ‘पिक्चर अभी बाकी है’

तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना को शुरुआत बताते हुए कई आरक्षणों की मांग की और बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। आइए जान लेते हैं कि राजद नेता ने क्या कहा...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 2, 2025 10:07
Tejashwi Yadav On caste census
Tejashwi Yadav On caste census

Tejashwi Yadav On Caste Census: पूरे देश में जाति जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है। केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले का क्रेडिट विपक्षी पार्टियां लेने में लगी हैं। बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कभी पोस्टर वार तो कभी राजनेताओं का एक दूसरे को नीचा दिखाने का सिलसिला जारी है। वहीं अब उन्हें जाति जनगणना का एक नया मुद्दा मिल गया है जिसके नाम पर हर कोई अपनी रोटी सेकना चाह रहा है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है और जाति जनगणना पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

राजद नेता तेजस्वी का बड़ा बयान

बिहार में चुनावी सियासत के बीच जाति जनगणना का मुद्दा गरमा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया जिसमें कैप्शन में लिखा- जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है। साथ ही हाइलाइट्स के साथ कुछ प्वाइंट भी दिए जिसमें उन्होंने जाति जनगणना के नाम पर कई चीजों और क्षेत्रों में आरक्षण की मांग की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Delhi Heavy Rain: दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें, मिलेगा जलभराव या तगड़ा ट्रैफिक जाम

जाति जनगणना के नाम पर क्या चाहते हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना के नाम पर सियासत का ऐसा पासा फेंका है कि सारा क्रेडिट अपने नाम करने का सारा प्लान बना लिया है। उन्होंने लिखा-

---विज्ञापन---

• पिछड़ों/अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र
• निजी क्षेत्र में आरक्षण
• ठेकेदारी में आरक्षण
• न्यायपालिका में आरक्षण
• मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू करेंगे
• आबादी के अनुपात में आरक्षण देंगे
• बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा
• बिहार के लिए विशेष पैकेज

बीजेपी सरकार को बताया बेशर्म

तेजस्वी ने अंत में लिखा कि उच्च मानसिकता के समता विरोधी संकीर्ण व नकारात्मक संघी/भाजपाई  इस पर भी हमें गाली देंगे लेकिन बाद में बेशर्म हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे। कितने खोखले लोग है ये?

यह भी पढ़ें:  सीमा हैदर ने पाकिस्तान में बदला था धर्म, जानें पहलगाम पर क्या बोले केपी सिंह?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: May 02, 2025 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें