---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- CM के पास गृह मंत्रालय, भाग रहे MP-DM

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर निशाने पर लिया। वक्फ संशोधन एक्ट पर भी जदयू के नेताओं से सवाल उठाए।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 9, 2025 16:52
tejashwi yadav
राजेडी नेता तेजस्वी यादव।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बढ़ते अपराध को लेकर हम लगातार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बिहार के हर जिले में अपराध की घटनाओं का डाटा लेकर हम सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से सही जवाब नहीं आ रहा है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। अब उन्हें पकड़-पकड़ कर यह बताना पड़ता है कि क्या काम करना है। बिहार की जनता समझ सकती है कि बिहार में सरकार कैसी चल रही है। गृह मंत्रालय एक महत्वपूर्ण मंत्रालय है और यह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही पास है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों पर लगाम लगाने में बिलकुल फेल हैं।

---विज्ञापन---

अशोक चौधरी के बयान पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करनी। हमने पहले ही वक्फ बिल को लेकर कहा था कि यह कानून असंवैधानिक है और हम इसका विरोध करते हैं। अब जब उन्होंने बिल का समर्थन किया है, तो उनके पार्टी के ऊपर सवाल उठ रहे हैं। सवाल विपक्ष की तरफ से नहीं उठाया जा रहा है, बल्कि जदयू के नेता ही सवाल उठा रहे हैं।


वहीं मोतिहारी की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तो बिहार में जिला अधिकारी और सांसद को भी भागना पड़ रहा है। अपराधी किस तरह से लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं, यह देखकर लगता है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रशासनिक अराजकता पूरे बिहार में फैलती जा रही है।

यह भी पढ़ें : ‘नीतीश सरकार जैसे 20 साल पुरानी कार’, तेजस्वी बोले- अब बिहार के युवाओं को मिले मौका

वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के मुस्लिम नेता हाजी मोहम्मद परवेज सिद्दिकी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने खुलकर कहा है कि वह इस कानून के विरोध में हैं और पार्टी के रुख से असहमत हैं। समझ नहीं आ रहा कि नीतीश कुमार जी ने किन परिस्थितियों में वक्फ संशोधन एक्ट का समर्थन किया। परवेज सिद्दिकी जदयू में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

First published on: Apr 09, 2025 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें