Tejashwi Yadav Statement On Vanity Van : बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच सूबे में बीपीएससी छात्रों के विरोध प्रदर्शन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) भी इस मामले में कूद पड़े हैं और वे अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान उनके पास खड़ी वैनिटी वैन की चर्चा हो रही है। इसे लेकर आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर तंज कसा है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर मोतिहारी के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की और प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने बीपीएससी के री-एग्जाम को लेकर सत्याग्रह और पीके के आमरण अनशन पर कहा कि मुझको पता है कि इस आंदोलन का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया है। मैंने तो पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि मेरा नैतिक समर्थन आज भी है।
यह भी पढ़ें : दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने की कोशिश, दरोगा समेत कई घायल
#WATCH | Patna, Bihar: On BPSC protest, RJD leader Tejashwi Yadav says, “It is being completely politicised. We feel that the people of Bihar will have to recognise these people who are the BJP’s ‘B’ team and are trying to crush this independent movement. This is highly… pic.twitter.com/tZrENADz45
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 4, 2025
कौन डायरेक्ट है : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लोग वैनिटी वैन लेकर घूम रहे हैं। हमको पता है कि वैनिटी वैन में एक्टर-एक्ट्रेस रहती हैं और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बैठते हैं। मुझको यह पता है कि कौन डायरेक्ट है, कौन प्रोड्यूसर है, यह सबको पता है।
यह भी पढ़ें : BPSC: छात्र आंदोलन को हवा देने वाले तेजस्वी यादव ने क्यों बनाई दूरी, विपक्ष को क्या है डर?
बीपीएससी छात्रों को मेरा समर्थन है : पूर्व डिप्टी सीएम
उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने आजतक इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया कि अमित शाह ने क्यों उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने की बात कही थी। उन्हें यह भी बताया चाहिए कि अमित शाह क्यों चाहते हैं कि पीके जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बन जाएं। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बीपीएससी के अभ्यर्थियों को हमेशा समर्थन रहा है और आगे भी रहेगा।