बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है. सभी पार्टियों के नेता क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं. बिहार के इस चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की भी खूब चर्चा हो रही है. तेज प्रताप यादव इस बार अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं, ना राजद का साथ है और ना परिवार का सपोर्ट. तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. न्यूज24 से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई पर तीखा हमला बोला है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरा चुनाव ब्लैक बोर्ड है लालटेन नहीं, ये सबको पता है. लालटेन मेरा चुनाव चिन्ह नहीं है और ना ही आजीवन रहेगा. हमारे साथ महुआ की जनता, महादेव और कृष्ण भगवान हैं. कोई मुश्किल नहीं है. हर मुश्किल आसान हो जाती है, जब जनता का साथ होता है.
उनके साथ महागठबंधन का साथ है तो…
छोटे भाई का साथ छूटने पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में जयचंद को पता होगा. हमें इसके बारे में नहीं पता. हमने मेडिकल कॉलेज बनवाया है. महुआ मेरा दिल है. इससे पहले जो यहां से चुने गए थे, 5 साल में उन्होंने क्या काम किया है? एक भी काम का नहीं पता. विधायकी का फंड भी भाई-भतीजा को दे दिया. उनके साथ महागठबंधन का साथ है तो मेरे पास मां-बाप का आशीर्वाद है.
तेज प्रताप ने कहा कि अभी बिहार में महाजंगल राज चल रहा है. बेरोजगारी और हत्याएं हो रही हैं. महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम जनशक्ति जनता दल अपने दम पर बनाए हैं, तेजस्वी को भी हम उसी दिन मानेंगे जब वह अपने दम पर खड़े होंगे. अभी तो पिता जी के छत्र छाया में हैं. पिता जी के छत्र छाया से निकलकर दिखाएं तब हम मानेंगे कि वह असली मेरा भाई है.
यह भी पढ़ें: ‘बिहार के लोग कभी शहाबुद्दीन के सामने नहीं झुके’, सीवान में चुनावी रैली में बोले अमित शाह
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार सारी योजनाएं अपने क्षेत्र नालंदा में लेकर जाते हैं. बिहार के लोगों के लिए क्या किया? इस बार वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. कौन सी पार्टी क्या कह रही है, मुझे इससे मतलब नहीं है. मैं महुआ पर फोकस कर रहा हूं. अगर लगेगा कि जनता के हित में कुछ काम हो रहा है तो मैं महागठबंधन को समर्थन करूंगा.
तेज प्रताप से जब पूछा गया कि क्या वह अर्जुन बनकर कृष्ण का साथ देंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अब सबकुछ खत्म हो गया है. अब मेरा अर्जुन महुआ की जनता है. मुझे महुआ की जनता को गद्दी पर बैठाना है. उनका मुख्यमंत्री बनना है या नहीं, ये जनता तय करेगी.










