---विज्ञापन---

बिहार

‘मंगनी लाल बूढ़े हैं नहीं तो हम ठंडा देंगे…’, RJD प्रदेश अध्यक्ष पर क्यों गुस्सा हुए तेज प्रताप? देखें पूरा Interview

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि वे नई पार्टी नहीं बनाएंगे। बल्कि वनवास काटेंगे और फिर पार्टी में वापसी करेंगे। उन्होंने ये बातें न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में कही। देखें उनका पूरा इंटरव्यू...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 27, 2025 11:20
Tej Pratap Yadav Interview
तेजप्रताप यादव (Pic Credit-Social Media X)

Tej Pratap Yadav Interview: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। उन्होंने वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ऐसे में उनकी इस घोषणा से तेजस्वी यादव और लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके अलावा वे अपने कुछ समर्थकों को भी चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। इस बीच न्यूज24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने क्या कहा? आइये वीडियो के जरिए जानते हैं…

सवाल- कल आपने गुस्से में कहा कि बुखार छुड़ा देंगे, आजकल आप गुस्से में लग रहे हैं?
जवाब- हां विधानसभा में थोड़ा गुस्सा हो गया था। उधर से लोग जिस तरह से परिवार, भाई और बहनों पर हमला करते हैं तो गुस्सा आ जाता है।

---विज्ञापन---

सवाल- सम्राट चौधरी ने कहा कि तुम्हारा बाप अपराधी था तुम क्या बोलोगे?
जवाब- सम्राट चौधरी क्या बोलेंगे वे हमारी पार्टी का ही प्रोडक्ट है। जैसे एक शकुनी महाभारत में थे वैसे ही ये भी शकुनी मामा के बेटे हैं। सम्राट चौधरी जिस बीजेपी-आरएसएस में हैं उनके नाथुराम गोड़से ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सबसे बड़ गुंडा हैं। बार-बार हम लोगों पर टारगेट करते हैं। वे भी अपराधी है।

सवाल- सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में लालू यादव को लेकर खाय-खाय शब्दों का प्रयोग किया, इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब- सबसे बड़े भ्रष्टाचार अगर किसी ने किया है तो वो है नीतीश कुमार। नीतीश कुमार ने सबसे अधिक भ्रष्टाचार किया है। वो इतना खा लिए हैं इसलिए विधानसभा में हर समय आपने देखा होगा कि पेट पर हाथ घुमाते रहते हैं। हाथ घुमाकर पेट को सहलाते हैं।

---विज्ञापन---

सवाल- क्या आपने जानबूझकर बाहर निकलकर सम्राट चौधरी की गाड़ी को ठोक दिया?
जवाब- मैंने गाड़ी नहीं ठोकी, उन्होंने गाड़ी को पीछा किया तो हमारी गाड़ी उनकी गाड़ी से टच हुई। इसके अलावा गाड़ी मेरा ड्राइवर चला रहा है और उनकी गाड़ी भी उनका ड्राइवर चला रहा था ऐसे में न हमारी गलती थी न सम्राट चौधरी की गलती थी।

सवाल- आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी के सामने किसी का अस्तित्व नहीं है, उनके सामने किसी की कोई औकात नहीं है?
जवाब- मंगनी लाल मंडल पहले अपनी औकात नाप ले। जितने भी धोती वाला लोग आया है वे सब यही आरोप लगाता आया है। मंडल जी बूढ़े हैं अपनी वाणी को संयमित रखें। नहीं तो हम ठंडा देंगे।

सवाल- आपके पिताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मंगनी लाल ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं?
जवाब- हो सकता है सभी जयचंद मिलकर हमारे पिताजी के सामने कुछ कहा होगा। इसलिए ये बात सामने आई है। क्योंकि हमारे पिताजी बहुत दयालु आदमी हैं। हमारे परिवार में तो ऐसी बात आज तक किसी ने बोली नहीं।

तेज प्रताप यादव का पूरा इंटरव्यू यहां पर देखें-

First published on: Jul 27, 2025 11:20 AM

संबंधित खबरें