Bihar Election 2025: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर महुआ विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने महुआ विधानसभा में कई जगहों पर जनसंपर्क यात्रा की भी शुरुआत करने जा रहे हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महुआ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज दिया है और बहुत सारे विकास कार्य किए हैं, इसलिए वह महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें जनता पर भरोसा है.
महुआ से राजद के टिकट पर मौजूदा विधायक मुकेश रौशन हैं. उनका कहना है कि पार्टी और जनता का विश्वास उनके साथ है. तेज प्रताप यादव हसनपुर से विधायक थे, लेकिन इस बार जब वह पार्टी और परिवार से अलग हो चुके हैं, तो उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. मुकेश रौशन को लेकर जब पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा तो वह भड़क गए.
तेज प्रताप यादव ने सवाल पर भड़कते हुए कहा कि फालतू लोगों की बात मुझे पसंद नहीं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि लैंड फॉर जॉब के मामले को लेकर लालू परिवार हमेशा मीडिया के टारगेट पर रहा है और यही कारण है कि मामला आगे बढ़ता नजर आ रहा है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार ने घोटाला किया है. नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने बहुत सारे घोटाले भी किए हैं, जिनमें सृजन घोटाला प्रमुख रहा है.
पत्रकारों ने पूछा कि महुआ विधानसभा से वह नामांकन कब करेंगे या अपने उम्मीदवारों का ऐलान कब करेंगे? यह सवाल सुनते ही तेज प्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने कहा कि जब नामांकन करेंगे और उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे, तो मीडिया के लोगों को बता देंगे. ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आप लोग क्यों परेशान हो रहे हैं? आप लोग तिलमिलाइए नहीं. लेट हो रहा है तो हमें दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ें: क्या सीट शेयरिंग पर मान गए जीतन राम मांझी? ‘अंतिम सांस तक मोदी के…’, सामने आया बयान
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को फेसबुक पर अनफॉलो कर दिया है. इस पर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो वह नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि कौन अनफॉलो कर रहा है और कौन फॉलो कर रहा है, इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मीडिया को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.