बिहार के बड़े राजनीतिक घराने से एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और साथ ही परिवार से भी बाहर निकाल दिया। अगर अनुष्का यादव की बात करें तो तेज प्रताप यादव ने पहले ही अपने प्यार का हिंट दे दिया था। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस तरह अपने दिल की बात कही थी।
राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने पहले ही एक इंटरव्यू में बता दिया था कि अभी तो मेरा तलाक का केस चल रहा है, उसके बाद आदमी क्यों नहीं सेटेल्ड होगा? सेटेल्ड होता ही है। ‘कई लोग कहते हैं कि तेजू भैया सीधे साधे आदमी थे, सियासत के चक्कर में उनके साथ गलत हो गया, पॉलिटिक्स के चक्कर में शादी करा दी गई’ के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि हां, पॉलिटिक्स के चक्कर में ही शादी कराई गई।
यह भी पढ़ें : तेज प्रताप को पार्टी से निकालने पर क्या बोले तेजस्वी यादव? लालू यादव के एक्शन पर बड़ा बयान
ज्यादा कुछ लिखना उचित नहीं, लेकिन तेजप्रताप जी के साथ गलत तो हुआ ही है!
कुछ चीजों में राजनीति को नहीं घुसेड़ना चाहिये!#tejpratapyadavpic.twitter.com/pzyzaUYOJH---विज्ञापन---— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) May 25, 2025
तेज प्रताप ने ऐसे कही थी दिल की बात
तेज प्रताप ने आगे कहा कि लड़की (ऐश्वर्या राय) के पक्ष वाले शादी के लिए बहुत ज्यादा दबाव डाल रहे थे। जो व्यक्ति उसके साथ जाएगा, वो बर्बाद हो जाएगा, क्योंकि मैं झेल चुका हूं। मैं बहुत सीधा साधा व्यक्ति हूं। जो मेरे दिल में है, वही जुबां पर रहता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेज प्रताप ने पहले ही सेटेल्ड होने की बात कर दी थी।
यह भी पढ़ें : लालू प्रसाद यादव का बड़ा एक्शन, बेटे को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला