---विज्ञापन---

बिहार

बिहार दिवस: गांधी मैदान में समाज कल्याण विभाग ने लगाए 13 स्टाल, सरलता से समझाईं सरकारी स्कीमें

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस 2025 के मौके पर समाज कल्याण विभाग के 13 विशेष स्टॉल लगाए गए। इसमें बुजुर्गों को पेंशन योजना और नेत्र जांच की सुविधा दी गई।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 24, 2025 07:22
Bihar Day 2025

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस 2025 का जश्न मनाया गया। इस मौके पर एक शानदार मेले का आयोजन किया गया। बिहार दिवस 2025 के मौके पर समाज कल्याण विभाग ने भी गांधी मैदान में 13 स्टॉल लगाए हैं। विभाग द्वारा लगाए गए इन 13 स्टॉल में लोगों को ICDS, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालयों की लाभकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई हैं।

बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना और नेत्र जांच सुविधा

समाज कल्याण विभाग की इस प्रदर्शनी की खास बात यह थी कि यहां बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना की प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें नेत्र जांच की सुविधा भी दी जा रही है। विभाग की स्टॉल पर पेंशन आवेदन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया जा रहा है। इसके अलावा, यहां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया है, जहां बुजुर्गों की आंखों की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

गोदभराई और अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन

आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) की ओर से समुदाय आधारित गतिविधियों के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई संस्कार और छोटे बच्चों के लिए अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। गोदभराई संस्कार में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण, पोषण, दवाइयां, स्वच्छता और आराम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

इसके साथ ही अन्नप्राशन संस्कार में 6 महीने के बच्चों को ठोस आहार से परिचित कराया गया, जिससे उनकी सही पोषण की शुरुआत हो सके।

---विज्ञापन---

आंगनबाड़ी मॉडल का प्रदर्शन

समाज कल्याण की प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे लोग समझ सकें कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को किस तरह से पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा, मिलेट्स आहार का विशेष प्रदर्शन किया गया है, जिससे लोगों को पारंपरिक और पोषक तत्वों से भरपूर अनाज के लाभों की जानकारी मिल सके।

First published on: Mar 24, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें