अमिताभ ओझा/ पटना
बिहार के सिवान में सांसद और डीएम की गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। सिर्फ सांसद और डीएम ही नहीं, बल्कि कई अधिकारी इस दौरान वहां मौजूद थे, जिन्हें भागना पड़ा। केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि निरीक्षण के लिए सभी अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान विवाद हो गया। मामला महाराजगंज के हरकेशपुर गांव का है, जहां ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया।
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अगुवाई में टीम भूमि निरीक्षण के लिए गांव पहुंची थी। इस दौरान वहां विवाद हो गया और प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया गया। टीम में एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ और सीओ भी शामिल थे।
लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला
निरीक्षण के बाद जब टीम वापस लौट रही थी, तभी ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
20 लोगों पर FIR दर्ज
अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान ने बताया कि निरीक्षण पूरी तरह कानूनी था। जमीन मालिक को पहले ही नोटिस भेजा गया था। घटना के बाद महाराजगंज थाने में 8 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सिवान :BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान DM पर पथराव, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला, केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि निरीक्षण के दौरान विवाद,20 लोगों पर केस दर्ज.#SiwanNews #BJPMPAttack #JanardanSinghSigriwal#SiwanDMNews #BJP #Bihar #SiwanViolence #BiharNews pic.twitter.com/niZhpevx56
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 8, 2025
हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और् पुलिसकर्मी सांसद, DM समेत तमाम अधिकारियों को वहां से सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गए। इस घटना के बाद अब पुलिस एक्शन में है और आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।