---विज्ञापन---

बिहार

सांसद और DM को भी नहीं छोड़ा, ग्रामीणों ने कर दिया पथराव; 20 लोगों पर केस दर्ज

बिहार के सिवान में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अगुवाई में भूमि निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम पर हमला किया गया। हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, पुलिस ने सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Author Reported By : Amit Panday Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 8, 2025 23:09

अमिताभ ओझा/ पटना

बिहार के सिवान में सांसद और डीएम की गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। सिर्फ सांसद और डीएम ही नहीं, बल्कि कई अधिकारी इस दौरान वहां मौजूद थे, जिन्हें भागना पड़ा। केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि निरीक्षण के लिए सभी अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान विवाद हो गया। मामला महाराजगंज के हरकेशपुर गांव का है, जहां ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अगुवाई में टीम भूमि निरीक्षण के लिए गांव पहुंची थी। इस दौरान वहां विवाद हो गया और प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया गया। टीम में एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ और सीओ भी शामिल थे।

लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला

निरीक्षण के बाद जब टीम वापस लौट रही थी, तभी ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

---विज्ञापन---

20 लोगों पर FIR दर्ज

अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान ने बताया कि निरीक्षण पूरी तरह कानूनी था। जमीन मालिक को पहले ही नोटिस भेजा गया था। घटना के बाद महाराजगंज थाने में 8 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और् पुलिसकर्मी सांसद, DM समेत तमाम अधिकारियों को वहां से सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गए। इस घटना के बाद अब पुलिस एक्शन में है और आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

Reported By

Amit Panday

First published on: Apr 08, 2025 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें