Sex Racket Busted: बिहार के अररिया जिले के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने पुलिस जब कमरे में पहुंची तो चौंक गई, क्योंकि वहां युवक-युवतियों के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। इस दौरान सभी कई जोड़े नग्न अवस्था में मिले। इसके बाद पुलिस ने कपड़े मुहैया कराए फिर सभी को थाने लाया गया।
पूरा मामला शुक्रवार शाम का है। किसी को शक नहीं है, इसलिए शातिर कमरे को बाहर से बंद कर देते थे। अंदर आवाजें आने पर पुलिस को संदेह हुआ और कमरे खुले तो सेक्स रैकेट का राज खुल गया।
बेहद आपत्तिजनक हालत में थे जोड़े
सेक्स रैकेट का यह मामला शहर के बस स्टैंड वाले होटल का है। पुलिस की मानें तो जैसे ही होटल के कमरे घुसे तो चार जोड़े बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। इसके बाद छापा मारने पहुंची पुलिस टीम उन्हें कपड़े पहनाकर बाद में थाने लाई। मामले की जांच चल रही है कि होटल में सेक्स रैकेट का यह धंधा किनकी मिलीभगत से चल रहा था, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है।
होटल के कमरे में मिली कई आपत्तिजनक चीजें
छापेमारी की टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को सूचना पर होटल के अलग-अलग कमरे में छापेमारी की गई। इस दौरान नगर थाना पुलिस ने चार युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इसके बाद चली जांच में होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
छापे से होटल में खलबली
इसमें सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा मिलने की बात कही जा रही है। वहां ड्रग्स का सेवन किया जा रहा है। उसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही होटल में भगदड़ मच गई। उसके बाद पुलिस ने दो युवतियों और युवकों को गिरफ्तार किया।
50 साल की बुढ़िया को क्यों फ्लाइंग किस देंगे राहुल? अब बिहार की विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान
कहा जा रहा है कि लंबे समय से शहर के बस स्टैंड वाले होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। आसपास के लोगों को भी इसकी सूचना थी। इसकी शिकायत मिलने पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। उधर, नगर थाना में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ कर रहे हैं।