---विज्ञापन---

Bihar के राजगीर में बनेगा डायनासोर पार्क, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी

Dinosaur Park Will Be Built In Rajgir: बिहार सरकार करीब 20 करोड़ डायनासोर पार्क पर खर्च करेगी। पार्क में बड़े पैमाने पर एआई का इस्तेमाल किया जाएगा।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 12, 2024 21:54
Share :
Dinosaur Park Will Be Built In Rajgir
Dinosaur Park Will Be Built In Rajgir

Dinosaur Park Will Be Built In Rajgir: बिहार के राजगीर में डायनासोर पार्क का निर्माण होने जा रहा है। मेसोजोइक युग यानी 245 से 66 मिलियन साल पहले जमीन पर डायनासोर का वर्चस्व था। हर जगह डायनासोर ही डायनासोर थे। अब उस युग को मनोरंजक तरीके से बताने के लिए राजगीर में डायनासोर पार्क का कंस्ट्रक्शन होगा।

लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को नीतीश सरकार ने इसके निर्माण की मंजूरी दे दी है। बिहार सरकार इस पर करीब बीस करोड़ की रकम खर्च करेगी। पार्क में बड़े पैमाने पर एआई का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए जमीन का चुनाव कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

इसके निर्माण से लेकर संचालन में एआई (Artificial Intelligence) का यूज किया जाएगा, जो देश के अन्य पॉर्कों से इसे अलग बनाएगा। यह दर्शकों का रोमांच बढ़ाएगा। नेचर सफारी में अंडर कंस्ट्रक्शन क्लिफ वॉक के पास 4.5 हेक्टेयर में पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर 20 करोड़ खर्च होंगे। कंस्ट्रक्शन के पहले तकनीकी सर्वे किया जाएगा।

लखनऊ की तकनीकी टीम करेगी सर्वे

जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते लखनऊ की तकनीकी टीम सर्वे के लिए आने वाली है। पार्क में फॉसिल डिगिग और एक्सकैवेशन जैसी इंटरेक्टिव एक्टिविटीज होंगी। बैठने की जगह, रिफ्रेशमेंट स्टॉल और टॉयलेट की सुविधा होगी। पार्क पारिवारिक सैर-सपाटे के लिए एक आदर्श जगह होगी।

---विज्ञापन---

असली जैसा होगा एहसास

पार्क में दर्जन भर से ज्यादा प्रजातियों का डायनासोर की प्रतिकृतियां रखी जाएगीं। यह बेशक आर्टिफिशियल होंगी, लेकिन जिंदा होने के जैसा एहसास दिलाएंगी। यह रेप्लिका विजिटर को डायनासोर के नेचुरल वातावरण में ले जाएंगी। पार्क में डायनासोर से जुड़ी जानकारी देने वाले पैन और प्रदर्शनियां होगी। इनमें डायनासोर की विशेषताओं, व्यवहार और विकास के बारे में जानकारी दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें-  बेगूसराय में DM को बनाया बंधक, 7 थानों की पुलिस ने छुड़वाया; जानिए पूरा मामला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 12, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें