---विज्ञापन---

बिहार

‘अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे…’, सम्राट चौधरी ने CM फेस पर RJD को दिखाया आईना

सम्राट चौधरी ने सीएम फेस पर मचे सियासी घमासान के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है। आगे भी नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम होंगे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 14, 2025 13:55
Samrat Chaudhary on Nitish Kumar next CM
Samrat Chaudhary

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पद को लेकर घमासान मचा है। एनडीए चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी, चुनाव के बाद सीएम कौन होगा? इसको लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है। आज सुबह आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी का बिहार चुनाव को लेकर सीक्रेट प्लान सामने आ चुका है। चुनाव के बाद सम्राट चौधरी बिहार के सीएम बनेंगे। अब इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम समा्रट चौधरी का बयान सामने आया है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार चल रही है। आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू परिवार बताएं उन्होंने अपने राज में क्या काम किया? मैं लालू परिवार को चुनौती देता हूं कि वह किसी भी मामले में आकर हमसे बहस कर सकते हैं। सीएम नीतीश कुमार ने सड़कों का जाल बिछाया और बिजली की व्यवस्था को पूरी तरह ठीक किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘नीतीश को CM नहीं बनाएगी BJP…’, RJD बोली- हरियाणा CM ने लीक किया सीक्रेट प्लान

एनडीए सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

सम्राट चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि एनडीए राज में सीएम ने 23 अधिक विश्वविद्यालय खोलने का काम किया है। 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज इस दौरान खुले। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि 5 साल और नीतीश कुमार को दीजिए जो भी लोग यहां से पलायन कर रहे हैं वे वापस आएंगे। वहीं मांझी की नाराजगी पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि गठबंधन में कोई नाराज नहीं है सभी लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है। वहीं तेजस्वी के बयान पर चौधरी ने कहा कि उनको दावा करने दीजिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव पर खड़गे-तेजस्वी की मुलाकात के सियासी मायने, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 14, 2025 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें