---विज्ञापन---

बिहार

10 सर्कुलर रोड पर जमकर हुआ हंगामा, RJD समर्थकों ने लगाए ‘संजय यादव मुर्दाबाद’ के नारे

RJD की अंदरुनी कलह अब सामने आ गई है. वहीं, आज राजधानी पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड, जहां आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास है, वहां पार्टी के कई समर्थक बड़ी संख्या में जुटे और संगठन में बढ़ती गुटबाजी तथा टिकट बंटवारे को लेकर जमकर नारेबाजी की.

Author Written By: Versha Singh Updated: Nov 17, 2025 21:18

RJD की अंदरुनी कलह अब सामने आ गई है. वहीं, आज राजधानी पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड, जहां आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास है, वहां पार्टी के कई समर्थक बड़ी संख्या में जुटे और संगठन में बढ़ती गुटबाजी तथा टिकट बंटवारे को लेकर जमकर नारेबाजी की.

आवास के बाहर मौजूद समर्थकों ने संगठन में अहम भूमिका निभाने वाले संजय यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और ‘संजय यादव मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी में उनकी राय और जमीनी नेताओं की अनदेखी की जा रही है.

---विज्ञापन---

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि टिकट वितरण और संगठनात्मक फैसलों में पारदर्शिता की कमी से आम कार्यकर्ता नाराज हैं. कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- रोहिणी आचार्य के मामले पर लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी, बेटी के परिवार और पार्टी छोड़ने पर कही ये बात

First published on: Nov 17, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.