---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी-लालू को झटका, RJD से टिकट न मिला तो रो पड़ीं पूनम देवी, निर्दलीय के रूप में भरा नामांकन

RJD rebel woman candidate poonam devi breaks down: महागठबंधन के मुख्य दल राजद के 143 उम्मीदवारों की सूची में नाम न होने पर पूनम देवी फूट फूटकर रोने लगीं और केसरिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. पत्रकार अरविन्द कुमार मोतिहारी की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 20, 2025 21:28
poonam devi

RJD rebel woman candidate poonam devi breaks down: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी से टिकट न मिलने पर पूनम देवी फफक फफक कर रोने लगी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर गईं. नामांकन के दौरान राजद का टिकट न मिलने पर पूनम देवी बोलीं कि राजद में वह पिछले 15 साल से जुड़ी हैं. इस बार पूरी उम्मीद थी कि पार्टी उनके कार्यों को देखते हुए केसरिया विधानसभा सीट से जरूर टिकट देगी, लेकिन राजद आलाकमान ने किसी ओर को टिकट दे दिया, अंतिम पलों से राजद से मिले इस धोखे की उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.

राजद महिला प्रकोष्ठ की रहीं जिलाध्यक्ष

पूनम देवी ने बताया कि वह पूर्वी चम्पारण में राजद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा कर रही हैं. इसलिए उन्होंने राजद हाईकमान के सामने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी, लेकिन आखिरी पलों में उसे राजद आलाकमान ने टिकट से वंचित कर दिया तो पूनम देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया. पूनम देवी ने बताया कि वो कानू समाज से आती हैं. कानू समाज भुजा भुजने एवं बेचने का काम करता है, अब केसरिया विधानसभा के लोगों को फैसला करना है कि कानू समाज की बेटी को चुनाव में जीत दिलाएगा या किसी और को.

---विज्ञापन---

वीआईपी से टिकट न मिला तो तेजप्रताप की पार्टी से जुड़े स्टार गायक

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव की अंतिम दिन नामांकन को लेकर भोजपुरी के स्टार गायक विनोद बेदर्दी ने लालू के लाल तेज प्रताप यादव के पार्टी से अपना नामांकन दर्ज किया।बोले तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव दोनो भाई तो है। भोजपुरी स्टार गायक विनोद बेदर्दी ने केसरिया विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव की पार्टी से नामांकन किया।

विनोद बेदर्दी ने वीआईपी से टिकट न मिला तो पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी पर मल्लाह विरोधी होने का आरोप लागया। उसके बाद तेजप्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल से चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी स्टार गायक विनोद बेदर्दी ने मोतिहारी समाहरणालय में अपना नामांकन दर्ज कराया और कहा वीआईपी पार्टी के लिए पहले हम गाना गाते थे अब तेज प्रताप भैया के लिए गाना गा रहे हैं।

---विज्ञापन---

वहीं विनोद बेदर्दी ने केसरिया विधानसभा वासियों के लिए गाना गाकर लोगों को जीत के लिए अपील की। अपने पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव के लिए गाना गाकर टिकट देने की खुशी में स्वागत किया। बोले एक ही परिवार के तो तेज प्रताप यादव भी हैं।

First published on: Oct 20, 2025 09:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.