RJD MLA Resigns: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और तेजस्वी यादव को तगड़ा झटका लगा है. नवादा और रजौली से पार्टी के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने इस्तीफा दे दिया है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है. दोनों ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को अपना इस्तीफा दे दिया है. BJP जॉइन करने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के नेतृत्व के साथ विकास की राजनीति में भागीदार बनना चाहते हैं.
अंतर्कलह के कारण दिया इस्तीफा
बता दें कि दोनों ने अपने इस्तीफा का कारण RJD में अंतर्कलह और नेतृत्व में गहराए संकट का परिणाम बताया. बता दें कि पार्टी को झटका ऐसे समय में लगा है, जब तेजस्वी यादव चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंके हुए हैं. नवादा जिला RJD का पारंपरिक गढ़ माना जाता रहा है, जहां अब पार्टी की पकड़ कमजोर होती दिख रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विभा देवी और प्रकाश वीर का BJP में जाना RJD के संगठनात्मक मनोबल पर असर डाल सकता है, खासकर दक्षिण बिहार के इलाकों में।
Video: बिहार में BJP को बड़ा झटका, अलीनगर से विधायक मिश्री लाल यादव ने दिया इस्तीफा
BJP ने बताया मिशन के लिए अच्छा
वहीं, BJP इसे अपने मिशन बिहार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. BJP को उम्मीद है कि पहले से चुनाव जीते जिताए विधायक उनके यहां आएंगे तो उनकी सीट पर BJP की जीत के चांस बढ़ जाएंगे और एक बार फिर बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बनने के चांस बनेंगे. दूसरी ओर, RJD की ओर से अब तक इस राजनीतिक घटनाक्रम पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जो जाना चाहते हैं, उन्हें रोका नहीं जाएगा, पार्टी जनता के भरोसे पर कायम है.
अब वोटर आईडी नहीं होने पर भी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने इन 12 पत्रों को भी किया शामिल; देखिए सूची
बिहार में जारी जोड़-तोड़ की राजनीति
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. वहीं अब तक न दोनों महागठबंधन सीट शेयरिंग फाइनल कर पाए हैं और न ही अभी तक किसी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई और 6 नवंबर को 121 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. 14 नवंबर को मतगणना होगी और 16 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.