---विज्ञापन---

बिहार

‘मुन्ना यादव नहीं मोहम्मद मुन्ना…’, इफ्तार पार्टी के दौरान आरजेडी विधायक का बयान वायरल

बिहार में चुनाव से पहले इफ्तार पार्टी को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस बीच आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने बड़ा बयान दिया है। मुन्ना यादव ने कहा कि मुस्लिम मुझे मोहम्मद मुन्ना नाम से बुलाते हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 26, 2025 14:24
RJD MLA Munna Yadav Statement
RJD MLA Munna Yadav Statement

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इफ्तार पार्टी को लेकर जमकर सियासत हो रही है। नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का प्रदेश और देश के कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया। इसके बाद आरजेडी ने भी जेडीयू और बीजेपी को लेकर इस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसी क्रम में मीनापुर से आरजेडी विधायक मुन्ना यादव का बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि हम मुन्ना यादव नहीं, मोहम्मद मुन्ना है। मुस्लिम हमको मोहम्मद मुन्ना समझते हैं। क्या हुआ हम टीका लगाते हैं तो कोई बात नहीं यदि टोपी पहन ली तो क्या अनर्थ हो गया?

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस में मतभेद, बिहार चुनाव से पहले ही CM चेहरे पर भिड़े विधायक

बिहार में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टियों का विरोध किया था। जमीयत के मौलाना मदनी ने बयान देकर कहा कि चिराग पासवान और नीतीश कुमार वक्फ बोर्ड बिल पर केंद्र सरकार के साथ है, ऐसे में मुस्लिम संगठनों को इफ्तार पार्टियों का बहिष्कार करना चाहिए। इसके बाद सीएम नीतीश और चिराग की इफ्तार पार्टियों में मुस्लिम संगठन नदारद दिखे। वहीं आरजेडी की इफ्तार पार्टी में सभी मुस्लिम संगठन पहुंचे।

आरजेडी से इस मुद्दे को लेकर जेडीयू पर हमला बोला है। आरजेडी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार वोट बैंक की पाॅलिटिक्स के लिए ये सब कुछ कर रहे हैं। वे मुस्लिमों के वोट लेना जानते हैं। उनके मुद्दों पर काम नहीं करना चाहते। वहीं आरजेडी मुस्लिम संगठनों के वक्फ बोर्ड बिल को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लेगी। पार्टी प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- गठबंधन में ही लड़ेंगे चुनाव

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 26, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें