बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इफ्तार पार्टी को लेकर जमकर सियासत हो रही है। नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का प्रदेश और देश के कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया। इसके बाद आरजेडी ने भी जेडीयू और बीजेपी को लेकर इस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसी क्रम में मीनापुर से आरजेडी विधायक मुन्ना यादव का बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि हम मुन्ना यादव नहीं, मोहम्मद मुन्ना है। मुस्लिम हमको मोहम्मद मुन्ना समझते हैं। क्या हुआ हम टीका लगाते हैं तो कोई बात नहीं यदि टोपी पहन ली तो क्या अनर्थ हो गया?
❗RJD MLA Munna Yadav —
---विज्ञापन---“Muslims call me Mohammad Munna. I have been wearing ‘TOPI’ since the beginning.
— Secularism at its Peak 🤐 pic.twitter.com/l0kQmBY9pH
---विज्ञापन---— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 26, 2025
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस में मतभेद, बिहार चुनाव से पहले ही CM चेहरे पर भिड़े विधायक
बिहार में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टियों का विरोध किया था। जमीयत के मौलाना मदनी ने बयान देकर कहा कि चिराग पासवान और नीतीश कुमार वक्फ बोर्ड बिल पर केंद्र सरकार के साथ है, ऐसे में मुस्लिम संगठनों को इफ्तार पार्टियों का बहिष्कार करना चाहिए। इसके बाद सीएम नीतीश और चिराग की इफ्तार पार्टियों में मुस्लिम संगठन नदारद दिखे। वहीं आरजेडी की इफ्तार पार्टी में सभी मुस्लिम संगठन पहुंचे।
आरजेडी से इस मुद्दे को लेकर जेडीयू पर हमला बोला है। आरजेडी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार वोट बैंक की पाॅलिटिक्स के लिए ये सब कुछ कर रहे हैं। वे मुस्लिमों के वोट लेना जानते हैं। उनके मुद्दों पर काम नहीं करना चाहते। वहीं आरजेडी मुस्लिम संगठनों के वक्फ बोर्ड बिल को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लेगी। पार्टी प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- गठबंधन में ही लड़ेंगे चुनाव