---विज्ञापन---

बिहार

Bihar News: ‘नीतीश को साइडलाइन कर रही है BJP…’ RJD विधायक वीरेंद्र ने NDA पर साधा निशाना

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में इन दिनों सियासत काफी तेज हो गई है। इस बीच RJD के विधायक और वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश और भाजपा के बीच चल रही राजनीतिक चालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 13, 2025 15:46
Bihar Political News
RJD के विधायक भाई वीरेंद्र (X)

Bihar News: बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं की तरफ से लगातार सीएम नीतीश और उनकी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच RJD के विधायक और वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश और भाजपा के बीच चल रही राजनीतिक चालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से नीतीश कुमार को साइडलाइन करने की कोशिश शुरू हो गई है।

नीतीश को साइडलाइन करने की रणनीति

RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार की राजनीतिक पटल पर बात करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की तरफ से नीतीश कुमार को साइडलाइन करने की रणनीति खेली जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बात समझनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार चिराग पासवान भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, वह एक स्पष्ट चाल है। भाजपा ने नीतीश कुमार को चारों तरफ से घेर रखा है और वह खुद समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें क्या कदम उठाना चाहिए। नीतीश एक तरह के फरेब में फंसे हुए हैं। इससे साफ दिख रहा है कि नीतीश कुमार को मजबूर किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘हद हो गई अब तो…’ राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों पर क्या बोले तेज प्रताप यादव?

महागठबंधन का सीट बंटवारा

महागठबंधन के सीट बंटवारे पर RJD विधायक ने बात की। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, समय आने पर सीट बंटवारा निश्चित रूप से किया जाएगा। साथ ही, तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि सब कुछ तय हो चुका है और समय आने पर इसके बारे में जनता को सूचित कर दिया जाएगा। भाई वीरेंद्र ने एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में हमेशा सिर फुटौला होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। कौन मंत्री बन रहा है, कौन अरबपति-करोड़पति बन रहा है और कौन जनता का शोषण कर रहा है, ये सब जनता को पता है और हमें भी पता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 13, 2025 03:46 PM

संबंधित खबरें