Bihar Vidhansabha Chunav 2025: करीब एक सप्ताह पहले लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था। हालांकि किसी और के नामांकन न करने से तभी लालू यादव का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय हो गया था। पटना में शुक्रवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें सभी ने लालू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता उपस्थित रहे। अब शनिवार को ज्ञान भवन में खुले अधिवेशन में लालू की लगातार 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की जाएगी। साथ ही नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।
बिहार के लोग तेजस्वी को बनाना चाह रहे सीएम
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बिहार में कई रैलियां की हैं। इसके बाद देशभर में 75 जगह बिहार दिवस मनाया। लेकिन हर जगह उन्हें नकारात्मक परिणाम मिला। जमीन पर लोग महागठबंधन के पक्ष में हैं। लोग तेजस्वी यादव को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। मीडिया के कई सर्वे भी तेजस्वी के पक्ष में ही हैं।
लालू कल कार्यकर्त्ताओं को करेंगे संबोधित
बैठक समापन के बाद राज्यसभा सांसद संजय यादव ने बताया कि यह बैठक पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीति पर मंथन के लिए बुलाई गई थी। शनिवार के अधिवेशन में लालू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मार्गदर्शन देंगे।
वोटर लिस्ट पर दर्ज कराई आपत्ति
मीडिया ने बातचीत में संजय यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। जिस पर पार्टी ने चुनाव आयोग से आपत्ति दर्ज कराई हैं। कहा कि यदि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की गई तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
भाजपा चुनाव आयोग को बना रही माध्यम
25 जून को चुनाव आयोग के नोटिफिकेश आने से पहले गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात हो रही थी। लेकिन भाजपा जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने चाहते हैं। वोटर लिस्ट में लोग उलझे रहें।