---विज्ञापन---

Bihar: काम न आई मंत्री की हेकड़ी, एसपी के सामने घुटनों पर बैठा ‘दबंग भाई’…

Bihar News: मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप था।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 18, 2025 20:47
Share :

मनोज कुमार / अमिताभ ओझा

जिस मंत्री के भाई की जिले मे दबंगई ऐसी थी की आम लोगों की क्या कहे? अधिकारी भी हाथ डालने से परहेज करते थे। आज उस ‘भाई’ को बेतिया पुलिस ने घुटनों पर बैठा दिया। अपहरण रंगदारी के मामले मे बेतिया पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की जिससे मंत्री के दबंग भाई की सारी अकड़ ही निकल गई। पुलिस को खुलेआम चुनौती देने वाले इस दबंग को एसपी के सामने सरेंडर करना पड़ा। दरअसल, हम बात कर रहे है.. बेतिया की बीजेपी विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ़ पिन्नु की। रेणु देवी वर्तमान मे नीतीश सरकार मे पशुपालन मंत्री है।

---विज्ञापन---

अपहरण किया और धमकी देकर जमीन लिखवा ली

मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ़ पिन्नू पर अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप था। पुलिस के अनुसार, शनिवार को उसने शिवपूजन महतो का अपहरण किया और धमकी देकर जमीन लिखवा ली। मारपीट के बाद उसे छोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रवि कुमार उर्फ़ पिन्नु और उसकी पत्नी के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया था। क्योंकि जिस हथियार को दिखाकर शिवपुजन महतो को अग़वा किया गया था उसका लाइसेंस पिन्नु की पत्नी के नाम था।

निजी स्कूल के कई कर्मियों को हिरासत में लिया गया 

जबकि जिस गाडी से अग़वा किया गया था वो गाडी भी पिन्नु की पत्नी के नाम था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन पिन्नु फरार था। उसके एक बड़े निजी स्कूल के कई कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया था। पिन्नु का सुराग पाने के लिए लेकिन पुलिस पिन्नु को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इस बीच इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजशवी यादव ने भी मंत्री रेणु देवी और नीतीश सरकार पर हमला बोला था।

---विज्ञापन---

कोर्ट परिसर से फरार हो गया पिन्नू

मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। इस बीच बीते गुरुवार को पिन्नु बेतिया कोर्ट मे सरेंडर करने पहुंचा भी लेकिन कोर्ट समय ख़त्म हो जाने के कारण सरेंडर नहीं कर पाया और कोर्ट परिसर से फरार हो गया। जिससे बेतिया पुलिस की और किरकिरी हुई। शुक्रवार को दिन भर पुलिस बेतिया कोर्ट मे घेराबंदी की रही की पिन्नु को सरेंडर के पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाये लेकिन पिन्नु नहीं आया।

पिन्नू सरेंडर नहीं करता तो उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाता

इसके बाद बेतिया पुलिस ने कोर्ट से पिन्नू के खिलाफ कुर्की का वारंट ले लिया। शनिवार सुबह पुलिस बैंड-बाजे के साथ उसके घर पहुंची। पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया। अगर पिन्नू सरेंडर नहीं करता तो उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाता। इस कार्रवाई के डर से पिन्नू बेतिया एसपी ऑफिस पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

मंत्री का भाई होने के चलते पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

बेतिया एसपी शौर्य सुमन के अनुसार पिन्नु के नेपाल भागने की सूचना भी मिली थी। जिसके बाद नेपाल के परसा जिले की पुलिस से भी संपर्क किया गया था। एसपी के अनुसार पुलिसर के दबाव के कारण पिन्नु ने आज उनके समक्ष आकर सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसे कोर्ट मे पेश किया गया। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब पिन्नू पर आपराधिक आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिन्नू पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन मंत्री का भाई होने के कारण पुलिस उस पर कार्रवाई करने से हिचकिचाती रही।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 18, 2025 08:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें