लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ और मतदाता सूची के विशष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। यह यात्रा 17 अगस्त से सासाराम से शुरू होगी। राहुल गांधी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है।
राहुल गांधी की 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से शुरू हो रही वोट अधिकार यात्रा 1 सितंबर को पटना में जाकर समाप्त होगी। करीब 16 दिनों की इस यात्रा के दौरान राहुल के साथ महागठबंधन के सभी नेता समेत सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी करीब 1300 किलोमीटर पैदल चलकर 20 से ज्यादा जिलों का सफर करेंगे। यात्रा के दौरान राहुल जिलों में अपने कार्यकर्ताओं के यहां विश्राम भी करेंगे। राहुल लोगों को वोट का अधिकार बताते हुए उन्हें जागरूक करेंगे। साथ ही वोट चोरी के बारे में भी बताएंगे।
बिहार के इन जिलों से गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण होते हुए पटना जाएंगे। इस दौरान वह 20 अगस्त, 25 अगस्त और 31 अगस्त को विश्राम लेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के सहयोगी तेजस्वी यादव और वामपंथी दलों के नेता भी होंगे। वैसे तो यात्रा 25 जिलों से शुरू होगी, लेकिन इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा…डायलॉग देने से कुछ नहीं होगा’, तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव से पहले भी निकाली थी यात्रा
राहुल बिहार में रात्रि विश्राम करेंगे और लोगों से मिलेंगे। इस बीच, वह कई जगहों पर सभाएं भी करेंगे। राहुल गांधी का यह तीसरा दौरा होगा। इससे पहले, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली थी।
ये भी पढ़ें: ‘अगर ऐसा हुआ तो BJP को बुरी तरह हरा देंगे’, प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान
बिहार चुनाव से पहले बड़ा दाव
पहली यात्रा में राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गए थे, जबकि दूसरी यात्रा पूर्वी से पश्चिमी राज्य की थी। इसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिला और कांग्रेस कई राज्यों में सक्रिय हुई। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए इसे एक बड़ा दांव माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान को हाथ जोड़कर दी नसीहत, राहुल गांधी पर साधा निशाना, हम प्रमुख मांझी ने साधा निशाना