Prashant Kishor Statement On Bihar Assembly Election : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जन सुराज 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कम से कम 40 महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 2030 में जन सुराज से 70-80 महिलाओं को नेता बनाया जाएगा। यह महिला प्रकोष्ठ की बैठक नहीं थी, यह सही मायने में महिलाओं को नेता बनाने का प्रयास था। जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी, तब तक उनकी समान भागीदारी संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें : चुनाव की तैयारी, दांव पर सियासी जमीन; तेजस्वी की बिहार यात्रा के क्या हैं मायने?
#WATCH | Patna, Bihar: Jan Suraaj chief Prashant Kishor says, “In 2025, Jan Suraaj will contest on 243 seats and at least 40 women candidates will be nominated. We have also said that in 2030, 70-80 women will be made leaders from Jan Suraaj. This was not a meeting of the women’s… pic.twitter.com/WzErAppnkI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 25, 2024
पीके ने बिहार के लोगों के लिए की ये बड़ी घोषणा
पीके ने दावा किया कि 2025 में जब जन सुराज की सरकार बनेगी, तब कोई भी व्यक्ति 10,000-12,000 रुपये की नौकरी के लिए बिहार छोड़ने को मजबूर नहीं होगा। इसे लेकर उन्होंने सारा खाका तैयार कर लिया है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी जमकर निशाना साधा।
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav, Jan Suraaj chief Prashant Kishor says, “Comments can be made if Tejashwi Yadav speaks on caste, extortion, liquor mafia, crime… but if Tejashwi Yadav discusses development model, it is laughable. They have been in power for… pic.twitter.com/EuABlaR91l
— ANI (@ANI) August 25, 2024
यह भी पढ़ें : बिहारः प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को दिया जोर का झटका, आरजेडी ने लिया काउंटर एक्शन
नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जाति, रंगदारी, शराब माफिया, अपराध पर बोलें तो टिप्पणी की जा सकती है, लेकिन वे विकास मॉडल पर चर्चा करें तो हंसी आती है। वे (नीतीश कुमार) पिछले 15 सालों से सत्ता में हैं, उन्हें नहीं पता कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या होती है और वे बिहार के विकास की कहानी की बात कर रहे हैं। जहां तक अपराध का सवाल है, जब तेजस्वी यादव 6 महीने पहले डिप्टी सीएम थे तो उनके लिए बिहार स्विट्जरलैंड था और 6 महीने बाद बिहार गटर बन गया है। अगर आज नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो जाएं तो बिहार उन्हें फिर से अच्छा लगने लगेगा।