---विज्ञापन---

बिहार

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, अब इन जिलों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे के लिए पूर्णिया जिले में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होनें वहां पर पूर्णिया एयर पोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 15, 2025 17:35
Bihar elections, Bihar news, Purnia news, Prime Minister Narendra Modi, Purnia airport, PM's Bihar visit, बिहार चुनाव, बिहार न्यूज, पूर्णिया न्यूज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्णिया एयर पोर्ट, पीएम का बिहार दौरा
पीएम नरेन्द्र मोदी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे के लिए पूर्णिया जिले में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस भवन के उद्घाटन से इस एयरपोर्ट की सुविधाओं और क्षमता में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा क्षेत्र के विकास और आंतरिक कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. बिहार के जिले पूर्णिया में बना यह हवाई अड्डा कमर्शियल के नंबर पर चौथे स्थान पर है. इस एयरपोर्ट के संचालन से पूर्णिया सहित आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

इन क्षेत्रों के लोगों को होगा फायदा

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम लगातार बिहार के लोगों को नई सौगात दे रहे हैं, सोमवार को बिहार दौरे पर पहुंचे हुए हैं पीएम मोदी ने पूर्णिया जिले में रैली को संबोधित किया और 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन भी करेंगे. पीएम द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल भवन के संचालन से कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुपुर, सहरसा आदि क्षेत्रों के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा.

कोलकाता और अहमदाबाद के लिए मिलेगी डायरेक्टर फ्लाइट

प्रधानमंत्री मोदी बंगाल से सीधा बिहार पहुंचे हैं. जिसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट पर पहुंचे और नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. पूर्णिया बिहार का पटना, गया और दरभंगा के बाद चौथे नंबर का एयरपोर्ट बन गया है, यहा के लोग अब यहां से देश के दूसरे हिस्सों के लिए उड़ान भर सकेंगे. हाल में पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए ही डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी. पीएम मोदी इसके बाद सिकंदरपुर पहुंचे. जहां वह हेलीकॉप्टर की मदद से जाएंगे. इसके बाद 4.45 मिनट पर वे नई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू भी साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, बोले सम्राट चौधरी

First published on: Sep 15, 2025 05:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.