---विज्ञापन---

PM मोदी ने दी बिहार को बड़ी सौगात, 6600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर जमुई से 'धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान' का शुभारंभ किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 15, 2024 13:57
Share :
PM Modi Bihar Visit
PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई पहुंचे। जहां उन्होंने 6600 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 150 रुपये के स्मारक सिक्का का विमोचन भी किया। वहीं, इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के परिवार के सदस्य बुधरा मुंडा को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया। इसके साथ ही 6000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात भी दी।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी के साथ आदिवासी समाज को उपेक्षित रखने के लिए पूर्व की सरकारों को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों की गलत नीतियों की वजह से आदिवासी समाज सालों तक विकास की रेस में पिछड़ गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में केवल एक पार्टी या एक ही परिवार का योगदान नहीं था बल्कि आदिवासी समुदाय के कई बड़े नायकों ने बलिदान दिए है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के योगदान को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला। आदिवासियों को सालों तक उपेक्षित करके रखा गया। उनके योगदान, उनकी कुर्बानी को मिटाने की भी कोशिश की गई।

---विज्ञापन---

पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की परवाह नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की कोई परवाह ही नहीं की गई। हमारी सरकार ने इनके जीवन की मुश्किलों को कम करने के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की पीएम जनमन योजना शुरू की। इस योजना से देश की सबसे पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों के विकास सुनिश्चित हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब हम बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मना रहे हैं तो इसे समझना जरूरी है कि इसकी जरूरत क्यों पड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि वास्तव में यह आयोजन बहुत बड़े अन्याय को उजागर करता है। यह इतिहास की बड़ी गलती की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि आज का बहुत ही पवित्र दिन है। आज कार्तिक पूर्णिमा है, देव दीपावली है और आज गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व भी है।

जनजातीय गौरव उपवन बनाने का ऐलान

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने अति पिछड़ी जनजातियों को हजारों पक्के घर दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल आज के दिन मैं धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में था। आज उस धरती पर आया हूं, जिसने शहीद तिलका मांझी का शौर्य देखा है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव अगले एक साल तक चलेंगे।

राजकुमार राम को भगवान राम बनाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज वो है, जिन्होंने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया। आदिवासी समाज वो है, जिसने भारत की संस्कृति और आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों सालों की लड़ाई को नेतृत्व दिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने भारत की संस्कृति और आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों सालों की लड़ाई को नेतृत्व दिया। आदिवासी समाज ने प्रकृति और पुरानी मेडिकल प्रैक्टिस को जिंदा रखा।

ये भी पढ़ें- बिहार में सबसे बड़ा भूतों का मेला, पूरी रात चलता है गंडक नदी के घाट पर अंधविश्वास का खेल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 15, 2024 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें