Tejashwi Yadav Taunt on PM Modi Bihar Visit : पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर पहुंचने वाले हैं। यहां पीएम मोदी देश के 9.8 करोड़ किसानों के खाते में किसान समृद्धि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी करने वाले हैं। पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे और फिर बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर 15 सवालों की लिस्ट जारी की है और जवाब मांगा है। तेजस्वी यादव ने पूछा, “प्रधानमंत्री जी, आप आ रहे हैं, बिहार को क्या देंगे? क्या जूट मिल खुल पाएगी? क्या चीनी मिल फिर से शुरू होगी? आपने जो वादा किया था, उसका क्या हुआ?” तेजस्वी यादव ने 𝟐𝟎𝟏𝟒 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवाने और उसकी चीनी से चाय पीने के वादे को याद दिलाते हुए सवाल किया कि “प्रधानमंत्री जी बताएं, मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पिएंगे?”
किसानों की आय दोगुनी का क्या हुआ?-तेजस्वी यादव
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन अब 𝟐𝟎𝟐𝟓 आ गया और किसानों की आय दोगुनी होना तो दूर, कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनकी आय और भी घट गई है। इसका दोषी कौन? बिहार में खेतिहर मजदूर और बटाईदार अधिक हैं, उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया? बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम होने का आरोप लगाकर उन्होंने सरकार के दावों और वादों पर सवाल उठाया है।
यहां देखें तेजस्वी यादव के सवालों की लिस्ट
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि “चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की ग़ज़ब चिंता सताएगी।” इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्ठी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लीची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज आदि सब की जुबानी याद आएगी।
यह भी पढ़ें : ‘दुनिया को भारत से बड़ी उम्मीदें’, भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी
उन्होंने आगे लिखा कि “𝟏𝟏 वर्ष से आप प्रधानमंत्री हैं, प्रदेश में 𝟐𝟎 वर्षों से आपकी सरकार है, लेकिन बिहार को कुछ भी विशेष नहीं मिला है और ना ही मिलने की उम्मीद है। बिहारवासी अब झूठ, जुमले और प्रचार नहीं चाहते।”