Phulparas Election Result 2025 LIVE Updates: शीला कुमारी बड़े अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं और वोटों की गिनती के हर राउंड में उनका प्रदर्शन मजबूत दिख रहा है.
Phulparas Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ चुके हैं. फुलपरास में जेडीयू उम्मीदवार शीला कुमारी चुनाव जीत चुकी है. बता दें कि सभी सीटों पर दो फेज में मतदान किया गया था. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी और दूसरे चरण की वोटिंग 11 तारीख को हुई थी. फुलपरास सीट पर जेडीयू और कांग्रेस के बीच मुकाबला था. पिछली बार जेडीयू से विधायक रही शीला कुमारी को एक बार फिर NDA ने टिकट दिया था.
फुलपरास विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार शीला कुमारी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए 93,677 वोटों के बड़े अंतर से विजय हासिल की। इस जीत से जेडीयू को क्षेत्र में मजबूत राजनीतिक बढ़त मिली है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान
फुलपरास विधानसभा सीट से उम्मीदवार
फुलपरास सीट पर 2025 विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने जेडीयू से शीला कुमारी को टिकट दिया है. वे अभी इस सीट से विधायक हैं, उन्होंने 2020 के चुनावों में भी जीत हासिल की थी. उनका मुकाबला कांग्रेस के सुभोदय मंडल से होने वाला है, जिन्हें महागठबंधन से टिकट मिला है. पिछले चुनावों में शीला कुमारी को 75,116 वोट मिले थे.
2020 में किसे कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| शीला कुमारी | जेडीयू | 75,116 (जीत) |
| कृपानाथ पाठक | कांग्रेस | 64,150 (हार) |
2015 में किसे कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| गुलजार देवी | जेडीयू | 64,368 (जीत) |
| राम सुंदर यादव | बीजेपी | 50,953 (हार) |
साल 2015 और 2020 के चुनावी आंकड़े
फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में 2020 के चुनाव में NDA के जेडीयू से शीला कुमारी जीती थीं. उन्हें 75,116 वोट मिले थे. शीला का वोटिंग पर्संटेज 41.3% था. उनका मुकाबला कांग्रेस के कृपानाथ पाठक से था, जो इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें 64,150 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में फुलपरास से गुलजार देवी जीती थीं. हालांकि, वे भी जेडीयू से विधायक थी.
उन्हें तब 64,368 वोट मिले थे. इस सीट पर 2015 में दूसरे नंबर पर बीजेपी के राम सुंदर यादव थे जिन्हें 50,953 वोट आए थे. मगर इस बार चुनाव में बीजेपी और जेडीयू साथ है तो उस लिहाज से एनडीए की जीत इस सीट पर पक्की मानी जा रही है.
फुलपरास सीट के जातीय समीकरण
फुलपरास मुधबनी जिले की सीट है, जो झंझारपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस क्षेत्र में 2020 के चुनाव में 3,25,217 पंजीकृत मतदाता थे. यहां 43,253 वोटर्स मुस्लिम हैं. अनुसूचित जाति के 41,595 वोटर्स हैं. वहीं, 56,262 यादव मतदाता हैं. फुलपरास सीट पर 3.84% मतदाता शहरी हैं.
Phulparas Election Result 2025 LIVE Updates: फुलपरास सीट पर समीकरण पलट चुके हैं. जेडीयू कैंडिडेट ने फिर दिखाई बढ़त.
Phulparas Election Result 2025 LIVE Updates: फुलपरास से कांग्रेस के सुभोदय मंडल ने जेडीयू की शीला कुमारी को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
Phulparas Election Result 2025 LIVE Updates: फुलपरास सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है, जल्द सामने आएंगे रुझान.
Phulparas Election Result 2025 LIVE Updates: पिछले 2 विधानसभा चुनावों में जेडीयू के पास बरकरार है यह सीट.
Phulparas Election Result 2025 LIVE Updates: फुलपरास की सीट पर आज आएगा फैसला.










