Pawan Singh Karakat Election 2024: पवन सिंह की एंट्री से बिहार की हॉट सीट बनी काराकाट लोकसभा सीट एक बार फिर से सूर्खियों में है। भोजपुरी के दो दिग्गज स्टार मनोज तिवारी और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ऐसे में मनोज तिवारी ने पवन सिंह को समझा बुझा कर नाम वापस लेने का बीड़ा उठाया है तो पवन सिंह ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया है। अब सवाल ये है कि क्या पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे?
मनोज तिवारी का बयान
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पवन सिंह पर बड़ा बयान दिया। पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पवन सिंह मेरे छोटे भाई जैसे हैं लेकिन अभी वो रास्ता भटक गए हैं। मैं उन्हें समझा दूंगा। मनोज तिवारी के इस बयान के बाद कई लोग कयास लगाने लगे कि शायद पवन सिंह चुनावी रण से पीछे हट जाएंगे और अब वो काराकाट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
अपने लोकसभा के मल्कागंज में आयोजित सामाजिक बैठक में शामिल होकर आशीर्वाद माँगा..लोगों का उत्साह बता रहा है कि “अबकी बार, 400 पार” के साथ नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं @BJP4Delhi @BJP4India @blsanthosh #ModiKaParivaar #PhirEkBaarModiSarkaar pic.twitter.com/PyfsHul4yr
---विज्ञापन---— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) April 25, 2024
पवन सिंह ने किया पलटवार
मनोज तिवारी के बयान के बाद पवन सिंह के नामांकन पर सवाल उठने लगे थे। मगर पवन सिंह ने इन सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है। मनोज तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए पवन सिंह ने कहा कि मनोज तिवारी मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। मगर पिछले कई दिनों से मेरी मनोज भाई से कोई बात नहीं हुई है।
काराकाट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह
पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? इसपर जवाब देते हुए पवन सिंह का कहना है कि पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है। मैंने अपनी मां से वादा किया है और मेरी मां ने मुझे काराकाट की जनता को सौंप दिया है। तो अब मेरे और मेरी मां के वादे के बीच कुछ और नहीं आ सकता है।
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
काराकाट का चुनावी रण
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होंगे। ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA से उपेंद्र कुशवाहा और INDIA गठबंधन से राजा राम सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में है। इसी बीच पवन सिंह निर्दलीय चुनाव में खड़े हैं, जिससे काराकाट का त्रिकोणीय मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।