---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी के पहुंचने से पहले ही मंच पर भिड़ गए RJD नेता, धक्का-मुक्की के बढ़ा विवाद

पटना में आरजेडी द्वारा आयोजित 'चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन' के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंच पर ही दो नेताओं के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और एक व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल से हटाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 13, 2025 18:17
Tejashawi Yadav
तेजस्वी यादव की सभा में हंगामा (फोटो सोर्स- ANI )

बिहार की राजधानी पटना में राजद (RJD) के एक कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई। हैरानी की बात यह है कि यह कहासुनी उस मंच पर हुई, जहां राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शिरकत करने वाले थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हो रही है और फिर पुलिस को दखल देना पड़ा।

‘चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन’ में हुआ विवाद

बिहार की राजधानी पटना में राजद द्वारा ‘चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन’ आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम से पहले ही दो नेताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी धक्का-मुक्की में बदल गई और कुछ ही देर में माहौल गर्म हो गया।

---विज्ञापन---

बीच-बचाव करने के लिए पुलिस वालों को सामने आना पड़ा। एक शख्स को पुलिसवालों ने कार्यक्रम स्थल से हटा दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि विवाद क्यों हुआ था, इसकी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन वहां मौजूद कैमरों में यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्या बोले तेजस्वी?

वहीं, इस घटना के कुछ ही देर बाद तेजस्वी यादव कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “लालू प्रसाद यादव और हम सभी ने हमेशा पिछड़े वर्ग या आदिवासी समुदाय के सभी लोगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की है। 90 के दशक में लालू प्रसाद यादव ने ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा, जिसमें लोगों को राजनीति में भाग लेने का अवसर न दिया गया हो। अब आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी समस्या मेरी समस्या है। आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई होगी।”


वहीं, सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट लिखकर बिहार में हो रही हत्याओं पर कहा, “अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, किससे कहें? एनडीए सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का सबको पता है, लेकिन बीजेपी के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?”

First published on: Jul 13, 2025 06:17 PM

संबंधित खबरें