---विज्ञापन---

बिहार

पटना में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, श्रीराम शोभा यात्रा में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार

देशभर में आज रामनवमी की धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोभा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को श्रीराम के आदर्शों से सीखने का सुझाव भी दिया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 6, 2025 21:25
CM Nitish Kumar participated in Shri Ram Shobha Yatra on Ram Navami
रामनवमी पर सीएम नीतीश कुमार शोभा यात्रा में शामिल हुए।

रामनवमी के विशेष अवसर पर रविवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान लोगों को श्री राम के आदर्शों से सीखने का सुझाव दिया।

---विज्ञापन---

 

सीएम नीतीश कुमार पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती की। इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

---विज्ञापन---

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद और सांसद संजय कुमार झा उपस्थित थे।

इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्यगण, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर किया।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 06, 2025 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें