---विज्ञापन---

बिहार

चंदन मिश्रा हत्याकांड : पूछताछ में बड़ा खुलासा, शेरू सिंह के गुर्गे ने जेल से रची थी साजिश

पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार और बंगाल STF को बड़ा सुराग मिला है। पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद अपराधी शेरू सिंह ने खुलासा किया है कि यह साजिश बिहार की एक जेल में रची गई थी। जेल के अंदर से ही शूटरों को निर्देश और फंड भेजे गए थे। STF अब बाकी शूटरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 18, 2025 23:04
Patna News
पटना में हत्या का मामला (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया वीडियो)

पटना के पारस अस्पताल में हुए हत्याकांड और हत्यारों का सीसीटीवी वीडियो देखकर लोग हैरत में पड़ गए। अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर फायरिंग की और फिल्मी अंदाज में आराम से अस्पताल से निकलकर भाग गए। इस हमले में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या हुई थी। मामले में अब पुलिस जांच ने अहम मोड़ ले लिया है।

ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह से पूछताछ

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार STF और पश्चिम बंगाल STF की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शातिर अपराधी ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शेरू सिंह ने STF को बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश बिहार की एक जेल में बंद उसके ही एक करीबी गुर्गे ने रची थी।

---विज्ञापन---

यह गुर्गा न केवल शेरू सिंह का विश्वस्त साथी है, बल्कि पूर्व में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में उसका सहयोगी भी रह चुका है। सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश को अत्यंत योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। इसके लिए बाहर मौजूद शूटरों को निर्देश और वित्तीय मदद दोनों जेल से ही भेजी गई थी। इस पूरे षड्यंत्र की कड़ी जोड़ने में STF को सफलता मिलती दिख रही है।


STF सूत्रों का कहना है कि शनिवार को भी बिहार STF और बंगाल STF की टीम फिर से शेरू सिंह से पूछताछ करेगी, ताकि साजिश की बाकी कड़ियों को जोड़ा जा सके और जेल से बाहर मौजूद उन शूटरों की पहचान की जा सके, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें : पारस अस्पताल गोलीकांड: ADG कुंदन कृष्णन ने न्यूज24 की रिपोर्ट पर लगाई मुहर, शेरू सिंह का नाम आया सामने

इस घटनाक्रम से एक बार फिर बिहार की जेलों में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही यह भी उजागर हो गया है कि किस तरह से अपराधी जेल में रहते हुए भी वारदातों को अंजाम देने की ताकत रखते हैं। पुलिस मुख्यालय का दावा है कि जल्द ही इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता और शामिल शूटरों की गिरफ्तारी की जाएगी। पूछताछ से मिली जानकारियों के आधार पर STF कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।

First published on: Jul 18, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें