---विज्ञापन---

बिहार

पारस अस्पताल गोलीकांड: ADG कुंदन कृष्णन ने न्यूज24 की रिपोर्ट पर लगाई मुहर, शेरू सिंह का नाम आया सामने

Patna hospital firing case update: पटना में गुरुवार सुबह को हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब पुलिस की जांच पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह तक पहुंच गई है। मामले में एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि सभी शूटर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। पढ़ें अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 18, 2025 13:57
Paras hospital shootout Patna
चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा अपडेट (Pic Credit-Social Media-X)

Paras hospital shootout Patna: राजधानी पटना के नामी पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गुरुवार को हुए गोलीकांड की गूंज अब राज्यभर में सुनाई दे रही है। बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की अस्पताल के वार्ड में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

अब इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बड़ा बयान दिया है और न्यूज24 की खबर की पुष्टि कर दी है। कुंदन कृष्णन ने खुलासा किया कि चंदन मिश्रा की हत्या शेरू सिंह के इशारे पर उसके गुर्गों द्वारा कराई गई है। शेरू सिंह इस वक्त पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है।

---विज्ञापन---

पुराना साथी, अब दुश्मन

एडीजी के मुताबिक, शेरू सिंह और चंदन मिश्रा पहले आपराधिक गठजोड़ में साथ काम करते थे। लेकिन कुछ वर्षों पहले एक हत्या के मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद गहरा गया और यही रंजिश अब खून-खराबे में बदल गई। एडीजी ने बताया कि शेरू सिंह इस दौरान लगातार चंदन की हत्या की साजिश रच रहा था।

ये भी पढ़ेंः पारस अस्पताल गोलीकांड पर नया अपडेट: साजिश, शूटर, गार्ड और गैंग कनेक्शन की परतें खुली

---विज्ञापन---

बहुत जल्द गिरफ्तार होंगे सभी शूटर- एडीजी

न्यूज़24 से विशेष बातचीत में कुंदन कृष्णन ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करने वाली है। उन्होंने कहा, हमारी टीम हर दिशा में जांच कर रही है। सभी शूटरों को बहुत जल्द सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। शेरू सिंह के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी

एडीजी कुंदन कृष्णन ने यह भी कहा कि बिहार में संगठित अपराध की चुनौती को बहुत गंभीरता से लिया गया है और आने वाले समय में राज्य पुलिस इन माफियाओं की कमर तोड़ने में कामयाब होगी। शेरू सिंह और चंदन मिश्रा की दुश्मनी पुरानी है। इसी अदावत का नतीजा पारस अस्पताल की घटना है। जल्द ही शूटर भी पकड़े जाएंगे और इस पूरे गिरोह को जेल के अंदर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः पटना के पारस हॉस्पिटल गोलीकांड की बदलती कहानी, जेल में रची गई साजिश, हत्या के पीछे आया शेरू गैंग का नाम

First published on: Jul 18, 2025 01:57 PM

संबंधित खबरें