---विज्ञापन---

बिहार

पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, बिहार में इस माह से शुरू होगा नया कॉरिडोर

बिहार के लोगों के लिए बहुत जल्द ही पटना-गया-डोभी कॉरिडोर को शुरू किया जाएगा। इसको लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने NHAI की टीम के साथ समीक्षा बैठक की।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 1, 2025 14:27
Patna-Gaya-Dobhi Corridor

बिहार में इन दिनों सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही हैं। वहीं, इस बीच राज्य की तरफ से बिहार की जनता को लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में राज्य को एक और नया हाईवे मिलने वाला है। दरअसल, जल्द ही पटना-गया-डोभी कॉरिडोर को आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर के शुरू होने पर पटना से गया तक सफर सिर्फ 90 मिनट में पूरा होगा। इस बात की जानकारी राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी है।

पटना-गया-डोभी कॉरिडोर का निर्माण

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को NHAI की टीम के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने NHAI की टीम के साथ राज्य के कई अहम प्रोजेक्ट पर चर्चा की और उनकी समीक्षा की। इसमें आमस-दरभंगा फोरलेन कॉरिडोर, पटना-गया-डोभी कॉरिडोर और औंटा-सिमरिया कॉरिडोर शामिल रहे। इस मीटिंग में मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना-गया-डोभी कॉरिडोर का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है। पूरी उम्मीद है कि मई के महीने में ही इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा का पलटवार, जातीय जनगणना पर कही ये बात

अधिकारियों को जरूरी निर्देश

बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहानाबाद बाइपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को जल्द शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही औंटा-सिमरिया के बीच में बचे हुए काम को भी जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बिहटा में दोनों आरओबी के निर्माण के काम को अगले दो महीने तक करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पटना से बिहटा जाने वाले रास्ते पर वाहनों की आवाजाही सुचारू करने के लिए भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

1910 करोड़ की लागत से बन रहे पटना-गया-डोभी हाईवे के निर्माण से पटना से गया तक सफर सिर्फ 90 मिनट में पूरा होगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 01, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें