---विज्ञापन---

बिहार में जलती बस से कूदे यात्री, पटना के गांधी सेतू पर खतरे में पड़ी 60 की जिंदगी

Patna-Hajipur bridge bus fire: बिहार में पटना और हाजीपुर पर बने गांधी सेतु पुल पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस में अचानक आग लग गई। इसके बाद यात्रियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 11, 2025 14:13
Share :
Gandhi Setu bus fire Accident
Gandhi Setu bus fire Accident

हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट।

Gandhi Setu bus fire Accident: पटना और हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 11 बजे पुल के पिलर नंबर 14 और 15 के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। इससे बस सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर को जैसे ही इसके बारे में पता चला, उसने बस रोक दी। इस दौरान यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।

---विज्ञापन---

इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बस हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी। इसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। यह भी सामने आया है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी थी। आग लगते ही पूरी बस धू-धूकर जलने लगी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ेंः शादीशुदा से दिल लगाने का खतरनाक अंजाम, आशिक ने प्रेमिका के दरवाजे पर दम तोड़ा

अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा महात्मा गांधी सेतु के पिलर नंबर 14 के पास अचानक बस में आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है। दमकल कर्मी मौके पर आग बुझाने में जुटे हैं। आग लगने की घटना के बाद पुल के दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल को सबक सिखाएंगे बिहार और यूपी के लोग, सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 11, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें