हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट।
Gandhi Setu bus fire Accident: पटना और हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 11 बजे पुल के पिलर नंबर 14 और 15 के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। इससे बस सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर को जैसे ही इसके बारे में पता चला, उसने बस रोक दी। इस दौरान यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
Vaishali, Bihar: A passenger bus en route to Patna near Mahatma Gandhi Setu caught fire due to a short circuit. Upon noticing smoke, the driver swiftly stopped the bus. All passengers managed to jump out and escape safely
SDPO Om Prakash says, “A bus heading towards Patna caught… pic.twitter.com/y6YDw4Wk3A
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) January 11, 2025
इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बस हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी। इसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। यह भी सामने आया है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी थी। आग लगते ही पूरी बस धू-धूकर जलने लगी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ेंः शादीशुदा से दिल लगाने का खतरनाक अंजाम, आशिक ने प्रेमिका के दरवाजे पर दम तोड़ा
अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा महात्मा गांधी सेतु के पिलर नंबर 14 के पास अचानक बस में आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है। दमकल कर्मी मौके पर आग बुझाने में जुटे हैं। आग लगने की घटना के बाद पुल के दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल को सबक सिखाएंगे बिहार और यूपी के लोग, सम्राट चौधरी ने साधा निशाना