Pappu Yadav vs Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो या तो वे मुझे मरवा देंगे या मैं बिहार छोड़कर भाग जाऊंगा। यह बयान बिहार विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के बढ़ते प्रभाव और महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए दिया गया है। वहीं इस बयान ने RJD और कांग्रेस के बीच तनाव को और बढ़ा दिया, क्योंकि पप्पू यादव का यह महागठबंधन की एकता पर सवाल उठाता है।
“अगर तेजस्वी CM बनेंगे तो मुझे मरवा देंगे”
◆ सांसद पप्पू यादव ने कहा @pappuyadavjapl #PappuYadav | Pappu Yadav pic.twitter.com/dDiVnHZu9H
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 25, 2025
मानसून सत्र में हंगामे के चलते दिया बयान
बता दें कि बिहार विधानसभा सत्र 2025 में नल जल योजना को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। विवाद में कूदते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) ने तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर कई तीखे बयान दिए। यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले INDIA गठबंधन में आंतरिक कलह की ओर इशारा कर रहा है। पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने से भी इनकार कर दिया है।
पप्पू यादव ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और सांसद तारिक अनवर को बिहार के CM उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। साथ ही कहा कि बिहार में INDIA गठबंधन को आगे बढ़ना चाहिए और गठबंधन को आगे बढ़ाने का नेतृत्व राहुल गांधी को करना चाहिए। पप्पू यादव के इस बयान से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नाराज हो गया था। बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए RJD के प्रवक्ता शक्ति यादव ने पप्पू को बिना पार्टी का सांसद कहा था और उनके बयान को महागठबंधन के खिलाफ बताया।
यह भी पढ़ें:‘सवाल पद की गरिमा का है…’, सांसद पप्पू यादव ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाए सवाल
तेजस्वी पर फोड़ा था लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन ने खराब प्रदर्शन किया था। इसका ठीकरा भी पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर फोड़ा था। उन्होंने बयान दिया था कि तेजस्वी यादव के अहंकार के कारण ही पार्टी चुनाव नहीं जाती ओर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। अगर लोकसभा चुनाव 2025 का प्रचार करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बिहार में ज्यादा रैलियां की होतीं तो गठबंधन 25 सीटें जीत जाता, लेकिन पप्पू यादव को हराने के लिए तेजस्वी यादव ने सीटों का नुकसान करा दिया।