---विज्ञापन---

बिहार

अस्पताल में सोते मरीजों के पैर कुतर गए चूहे! तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

पटना के NMCH अस्पताल में एक मरीज के पैर की उंगलियां रात में चूहों ने कुतर दीं। तेजस्वी यादव ने इस लापरवाही पर राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को घेरा है। आरोप है कि पहले भी इसी अस्पताल में मृतक की आंख चूहा कुतर चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 20, 2025 10:20

बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां रात में अस्पताल में भर्ती मरीज के सोते वक्त पैर ही कुतर दिए गए। बताया जा रहा है कि अस्पताल में मौजूद चूहों ने ही मरीज के पैरों को कुतर दिया है। मरीज का कहना है कि वह रात में सोया तो सब ठीक था लेकिन सुबह उठा तो पैर कटा हुआ था। इस पर अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर जोरदार हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पटना के (NMCH) नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे तो उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था लेकिन किसी पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य मंत्री पर भी कसा तंज

तेजस्वी यादव ने लिखा कि अंदरखाने RSS/BJP के CM उम्मीदवार बन इतरा कर घूम रहे अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हमारे द्वारा 17 महीने के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर सुधारी-संवारी गयी स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बदहाल कर दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर है। जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर पाता, जहां अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए वो मरीजों का क्या इलाज करेगा?

सीएम पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने आगे लिखा कि अचेत मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखा बता दिया जाएगा कि मरीज की उंगलियां चूहे ने नहीं बल्कि करोड़ों की अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन द्वारा उसके ऑपरेशन के जरिए कुतरी गयी है। फिर CM बोलेंगे कि 2005 से पहले ई सब होता था जी?

---विज्ञापन---


वहीं मरीज के तीमारदार का कहना है कि रात में 2 बजे बुखार आने पर मरीज को दवाई दी गई थी। इसके बाद सभी सो गए। सुबह जब नींद खुली तो पैर कटा हुआ था लेकिन पैर को किसने काटा, इसे किसी ने नहीं देखा।

First published on: May 20, 2025 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें