अमिताभ कुमार ओझा, पटना
Bihar Politics : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के फ्लोर टेस्ट से पहले राजभवन में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, राजभवन में लीगल एडवाइजर की पूरी टीम को बदल दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के राज्यपाल के विधि सलाहकार की नई टीम में डॉ. कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। बता दें कि नीतीश कुमार ने बीते दिनों विपक्षी महागठबंधन का साथ छोड़ते हुए भाजपा से हाथ मिलाया था और राज्य में फिर से सरकार बनाई थी।
अजब बिहार में गजब का ‘खेला’ होने वाला..?
◆ Breaking With एजेंडा @PoojaRathoreS के साथ https://t.co/Ay7IOkobFF
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 11, 2024
इसके अलावा रंजन पाण्डेय को लीगल एडवाइजर सह रिटेनर और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल कौंसुल बनाया गया है। राजभवन सचिवालय से इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजभवन की लीगल एडवाइजर टीम में पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट वाईवी गिरी, आरके गिरी और राणा विक्रम सिंह नियुक्त थे। बता दें कि प्रदेश में 12 फरवरी को नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इसमें सीएम नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।
राज्यपाल की भूमिका बढ़ सकती है
विधानसभा भंग कर सकते हैं नीतीश?
12 फरवरी को विधानसभा में नीतीश सरकार अपना बहुमत सिद्ध करेगी
◆ RJD ने तेजस्वी के आवास पर फ्लोर टेस्ट तक विधायकों को रुकने के लिए कहा है
◆ विधायकों के सामान को आवास में लाने के लिए कहा गया है
◆ RJD ने विधायकों की बैठक के बाद ये फैसला किया#BiharFloorTest | #TejashwiYadav |… pic.twitter.com/sHOp5gkHQM
— News24 (@news24tvchannel) February 11, 2024
राजद का दावा, तेजस्वी बनेंगे सीएम
टफ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो रही है। सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों को बचाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के साथ वाम दलों को अपने सरकारी आवास पर रोक रखा है। राजद के नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि नीतीश बहुमत साबित ही नहीं कर पाएंगे और तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार के कई विधायक हमारे संपर्क में बने हुए हैं।
फ्लोर टेस्ट से पहले RJD विधायकों ने रात को तेजस्वी यादव के आवास पर रात गुजारी
◆ सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर रूके हुए हैं
◆ विधायकों के लिए तेजस्वी के घर 100 खटियों का इंतजाम
◆ सुबह में विधायकों को चाय दी गई और अब नाश्ते–खाने का इंतजाम हो रहा… pic.twitter.com/p8s63g4wuZ
— News24 (@news24tvchannel) February 11, 2024
कैसा है बिहार विधानसभा का गणित
243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 का है। इस समय एनडीए के पास कुल 128 विधायक हैं। इनमें से भाजपा के 78, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और अन्य एक विधायक है। वहीं, विपक्ष के पास 115 विधायक हैं। इनमें राजद के 79, कांग्रेस के 19 सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीएम व सीपीआई के 2 और एआईएमआईएम का एक विधायक शामिल है। ऐसे में फ्लोर टेस्ट का रुख तो नीतीश के पक्ष में ही जाता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD विधायक ‘नजरबंद’
ये भी पढ़ें: Bihar Floor Test से पहले फिर बढ़ी नीतीश की टेंशन
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मामलों में कैसे फंसता गया लालू परिवार?