---विज्ञापन---

बिहार

चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने दिया युवाओं को तोहफा, बिहार पुलिस में निकली भर्तियां

Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार में चुनावी साल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का नीतीश सरकार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक लगाया है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने मंगलवार को 1799 दरोगा (SI) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 23, 2025 23:51
Bihar Police, Bihar Elections, Nitish Kumar, Bihar Government, CM Nitish Kumar, Bihar Police SI Recruitment 2025, BPPSC SI Vacancy, बिहार पुलिस, बिहार चुनाव, नीतीश कुमार, बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार, बिहार पुलिस में एसआई भर्ती 2025, BPPSC SI Vacancy
सीएम नीतीश कुमार

Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार में चुनावी साल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का नीतीश सरकार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक लगाया है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने मंगलवार को 1799 दरोगा SI पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए विभाग द्वारा बकायदा नोटिफिकेशन जारी करके विज्ञापन निकाला गया है. इस पुलिस भर्ती में पुरुष-महिलाओं के साथ थर्ड जेंडर भी आवेदन कर सकते हैं. पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी. आवेदन करने के लिए BPSSC की आधिकारिक Website bpssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा.

26 सितंबर से शुरू होगा पंजीकरण प्रक्रिया, ऐसें करें आवेदन

बता दें कि बिहार पुलिस में एसआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर जाकर पूरी जानकारी को देख सकतें है. इसके बाद उम्मीदवार को ‘BPPSC SI Vacancy’ के लिंक पर क्लिक करके वहां दिए गए भर्ती के फार्म को भरना होगा और इसके बाद फार्म में मांगे गए आवश्यक डाक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन भुगतान करना होगा. नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025 पर नया अपडेट, चुनाव आयोग की टीम चेक करेगी इंतजाम, कब होगा तारीखों का ऐलान?

26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा लिंक

वेबसाइट पर दिया गया लिंक 26 सितंबर को ही सक्रिय होगा. फार्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 रखी गई है. फार्म जमा होने के बाद इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें चयनित होने के बाद मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. मुख्य परीक्षा में पास हुए उम्मीदवरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) देनी होगी. जिसके बाद चयनित उम्मीदवरों के दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा में शामिल होना होगा.

---विज्ञापन---

यह रहेगा परीक्षा पैटर्न

बिहार दरोगा भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में ही बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को 120 मिनट में 2-2 अंकों के 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. इसके बाद अगले चरण के लिए पात्र घोषित होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे. जिनमें पहला यानी सामान्य हिंदी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. न्यूनतम अर्हक अंक 30 प्रतिशत है. सामान्य हिंदी के पेपर में प्राप्त अंकों को योग्यता निर्धारण में शामिल नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सिपाही भर्ती परीक्षा में 29 अभ्यर्थियों पर बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

First published on: Sep 23, 2025 11:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.