---विज्ञापन---

बिहार

BJP-JDU गठबंधन पर बोले निशांत कुमार, “प्रधानमंत्री ने ‘लाडला’ यूं ही नहीं कहा”

Nishant Kumar: बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार खुलकर सामने आए हैं। अपनी मां की जयंती पर भावुक होते हुए उन्होंने अपने पिता के विकास कार्यों की तारीफ की और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नीतीश को ‘लाडला’ कहे जाने पर बड़ी बात कह दी।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 25, 2025 12:07
Nitish Kumar Nishant Kumar
Nitish Kumar Nishant Kumar

Nishant Kumar: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी खुलकर सामने आए हैं। अपनी मां की जयंती पर भावुक होते हुए निशांत ने पिता के विकास कार्यों की सराहना की और जनता से अपील की कि वे एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को ‘लाडला’ कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनके पिता ने बिहार को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। निशांत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

मां को याद कर बोले निशांत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने अपनी मां की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि वे जहां भी रहें, खुश रहें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नीतीश कुमार को ‘लाडला’ कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। निशांत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिताजी की तारीफ की है क्योंकि उन्होंने बिहार का विकास किया है और जनता के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन BJP के साथ है, इसलिए प्रधानमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करेंगे ही।

---विज्ञापन---

जनता से अधिक सीटें देने की अपील

निशांत कुमार ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पिछली बार जनता ने JDU को 43 सीटें दी थीं, फिर भी विकास कार्य जारी रहे। इस बार उन्होंने जनता से अधिक सीटें देने की अपील की, ताकि उनके पिता राज्य में विकास की गति को और तेज कर सकें। निशांत ने खासतौर पर युवाओं से आह्वान किया कि वे मतदान करें और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए सही निर्णय लें।

नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने की मांग

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता को यह बताएं कि नीतीश कुमार ने 19 सालों में क्या-क्या काम किए हैं। उनका मानना है कि जनता को राज्य में हुए विकास की पूरी जानकारी होनी चाहिए। निशांत कुमार ने NDA और JDU से भी अपील की कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर उनकी राय सुननी चाहिए और उनके सुझावों के आधार पर आगे की योजनाएं बनानी चाहिए। निशांत कुमार ने विश्वास जताया कि जनता उनके पिता के नेतृत्व को पसंद करती है और एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 25, 2025 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें