---विज्ञापन---

बिहार

NDA की बैठक में नीतीश कुमार पर मुहर, पीएम मोदी करेंगे चुनाव का आगाज

पटना में हुई एनडीए की बड़ी बैठक में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दिन पीएम पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और 5.20 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात देंगे। बैठक में एनडीए नेताओं ने एक सुर में कहा कि 2025 में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। बैठक से साफ है कि एनडीए 2025 के चुनाव में पूरी तैयारी से मैदान में उतरेगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 12, 2025 19:34

अमिताभ कुमार ओझा, पटना

पटना में एनडीए की एक अहम बैठक हुई जिसमें बिहार की राजनीति और विकास को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों पर चर्चा हुई जो 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस मौके पर पीएम करीब 5 लाख 20 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात देंगे। बैठक में बिहार के डबल इंजन सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी सामने लाया गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू नेता संजय झा ने साफ किया कि 2025 में भी एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे। पूरा एनडीए गठबंधन एकजुट होकर अगला चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार ही रहेंगे नेता, सम्राट चौधरी

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ किया कि एनडीए में कोई भ्रम नहीं है, नीतीश कुमार ही नेता हैं और आगे भी वही रहेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू राज में बिहार को कुछ नहीं मिला, लेकिन अब 33 मेडिकल कॉलेजों पर काम हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में पिछले 5 सालों में 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।

2025 में भी नीतीश, जेडीयू का दावा

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी दोहराया कि 2025 का चुनाव भी नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मिथिलांचल पर खास ध्यान है और बजट में मखाना बोर्ड जैसी कई योजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं। संजय झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से बिहार को लगातार लाभ मिल रहा है।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री देंगे पक्के घरों की सौगात

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 5 लाख 20 हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की सौगात देंगे। इसके अलावा 8 हजार करोड़ की राशि का एलान भी होगा।

बैठक में विकास योजनाओं पर भी चर्चा

बैठक में पीएम के दौरे के अलावा राज्य में चल रही योजनाओं और रोजगार के अवसरों पर भी चर्चा हुई। सम्राट चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये की MOU साइन की गई है जिससे राज्य के युवाओं को नौकरी के मौके मिलेंगे। साथ ही 2030 तक विकसित बिहार की कल्पना को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 12, 2025 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें