Bihar election 2025: बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का विधानसभा चुनाव होना है। महागठबंधन के बाद एनडीए गठबंधन ने भी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए कई वादे किए गए हैं। एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को हर महीने 3 हजार, 7 एक्सप्रेस-वे, मुफ्त बिजली, इलाज, पक्के मकान और कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि सहित 25 समेत कई बड़े वादे किए हैं।
एनडीए ने वादा किया है कि बिहार के 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू की जाएगी। इसके अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस व नमो रैपिडि रेल का विस्तार होगा। इसके अलावा न्यू पटना नाम से ग्रीन फील्ड शहर बनाया जाएगा। बिहार के प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप बसाई जाएगी।
एनडीए ने हर युवा के सुनहरे भविष्य की गारंटी देते हुए युवाओं को 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरी व रोजगार प्रदान करने का वादा किया है। कहा कि कौशल जनगणना करके कौशल आधारित रोजगार देंगे। वादा है कि हर जिले में मेगा स्किल बनाया जाएगा जो बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर ने रूप में स्थापित करेगा।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में नेताओं को टक्कर देंगे पूर्व अफसर, किसी ने छोड़ी IPS की नौकरी तो किसी ने छोड़ा IRS पद
महिलाओं पर बात करते हुए एनडीए ने 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया है। एनडीए का मानना है कि इससे महिलाएं समृद्धि और आत्मनिभर्र बनेंगी।
किसानों पर ध्यान देते हुए एनडीए ने कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरूआत करने की बात कही है। घोषणा पत्र में वादा किया है कि हर साल 3 हजार रुपये यानी कुल 9 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा एग्री इंफा में 1 लाख करोड़ के निवेश की बात कही। पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलें जैसे धान, गेंहू, दलहन, मक्का की एमएसपी पर खरीद का वादा किया है।
यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी निकले चालू, गुम हो गए लालू’, JDU ने कसा तंज, महागठबंधन के घोषणा पत्र पर क्या बोले दिग्गज?


 
 









