---विज्ञापन---

बिहार

बिहार राजगीर में होंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, मंत्रिमंडल की बैठक ने दी मंजूरी

Patna News: बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच के आयोजन का रास्ता अब साफ़ हो गया है। बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 3, 2025 22:23
Patna News, Patna Latest News, Bihar Government, Bihar Cabinet Meeting, International Cricket Match, Rajgir, पटना न्यूज, पटना ताजा खबर, बिहार सरकार, बिहार मंत्रीमंडल बैठक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, राजगीर
क्रिकेट स्टेडियम

Patna News: बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच के आयोजन का रास्ता अब साफ़ हो गया है। बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप रही है। मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खेल विभाग द्वारा इस स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी गई है।

राजगीर के क्रिकेट स्टेडियम का संचालन करेगा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि राजगीर में नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से सम्बद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रख-रखाव और संचालन के लिए सौंपने की मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दे दी है। अब इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों के हित में मंत्रिमंडल ने कई और फैसले भी लिए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 5 स्टार होटल, रिसॉर्ट, हाईवे… बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों को मंजूरी

खेल के क्षेत्र में बिहार ने की है प्रगति

मंत्रिमंडल की बैठक में पटना प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए मंत्रिमंडल ने पुनपुन अंचल के डुमरी में एक सौ एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 574 करोड़, 33 लाख, 90 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार ने व्यापक प्रगति की है। खेल अवसंरचना के निर्माण से राज्य में खेल प्रतियोगिताओं का बड़े स्तर पर आयोजन किया जा सकेगा। साथ ही युवाओं को स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023 के अनुसार उनकी योग्यता, प्रदर्शन और उपलब्धियों के आधार पर विभिन्न वेतनमानों में की जाएगी। साथ ही अब हर साल किसी भी खेल विधा में मूलरूप से बिहार के रहने वाले 5 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप 2025, आठ टीमें लेंगी हिस्सा

First published on: Sep 03, 2025 10:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.