---विज्ञापन---

बिहार में 138 लोगों का एक ही बाप… हैरान कर देगा मुन्ना कुमार की कहानी का सच

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तिरहुत स्नातक उपचुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। एक शख्स का नाम 138 मतदाताओं के पिता के तौर पर डाल दिया गया है। इसके पीछे चौंकाने वाला कारण बताया जा रहा है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 5, 2024 14:01
Share :
voter list

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तिरहुत स्नातक उपचुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। मतदाता सूची में 724 वोटरों का नाम है। जिसमें 138 वोटरों के पिता का नाम मुन्ना कुमार दर्शाया गया है। सूत्रों के मुताबिक वोटर लिस्ट औराई प्रखंड के बूथ नंबर 54 की है। बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग होनी है। वोटिंग से ठीक पहले यह बड़ी गलती अधिकारियों के सामने आई है। औराई प्रखंड कार्यालय ने यह लिस्ट जारी की है, जिसके मुताबिक 138 मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार है। इस गलती के कारण वोटरों में भ्रम की स्थिति है, जिसकी वजह से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें:अर्जुन अवॉर्डी रेसलर के पति के साथ चेन स्नैचिंग! Divya Kakran को भारी पड़े गोलगप्पे

---विज्ञापन---

वोटरों को लग रहा है कि कहीं गलती के कारण उनको वोटिंग से वंचित न कर दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक जिन वोटरों के पिता का पहला अक्षर M है, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से मुन्ना कुमार में कन्वर्ट हो गया। कंप्यूटर एरर की वजह से ऐसा हुआ। इस संबंध में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गलती की वजह से ऐसा हुआ है, चुनाव के बाद इसमें सुधार किया जाएगा। उन्होंने वोटरों का आश्वस्त किया कि गलती की वजह से उनको मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा।

पिछले महीने पैक्स चुनाव हुए थे रद्द

हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के वोटरों के पिता का नाम गलत दर्ज हुआ है। पिछले महीने पैक्स चुनाव में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सामने आई थी। जिसकी वजह से चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया गया था। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किए गए थे। बक्सर, वैशाली, औरंगाबाद, गया, सहरसा, शिवहर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले के 17 पैक्सों में चुनाव रद्द हुए थे। बताया गया था कि मतदाता सूची में कई तरह की गलतियां मिलीं। संबंधित पैक्सों की संशोधित मतदाता सूची को पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें:गजब… भैंस किसकी? पुलिस ने मालिक का पता लगाने के लिए थाने बुलाए बच्चे, फिर ऐसे हुआ फैसला

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 05, 2024 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें