बिहार में अपराधियों के रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अलग-अलग शहरों में गोलीबारी, हत्या और पुलिस पर हमले की खबर सुनने को मिल रही है। इसी तरह के बेखौफ अपराध का ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। यहां मंगलवार देर रात को एक फेमस प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ अज्ञात अपराधी बाइक पर आए और प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर फरार हो गए। इस मामले में यह बात सामने आई है कि प्रॉपर्टी डीलर की जान कैसे गई?
पान खाने गया था प्रॉपर्टी डीलर
ये वारदात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में हुई है। अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार देर रात को सदर थाना क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, मरने वाले प्रॉपर्टी डीलर की पहचान रामकिशोर चौधरी के रूप में हुई है, जो पताही के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि रामकिशोर चौधरी बीती रात अपनी बाइक से यादव नगर चौक के पास पान खाने आए थे। वह पान खाकर अपने घर की तरफ जा ही रहे थे कि तभी अचानक से कुछ अज्ञात अपराधी बाइक पर आए और प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग गए।
यह भी पढ़ें: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बेहतर इंप्लीमेंटेशन, BSPHCL को मिला गोल्ड अवॉर्ड
इस दिशा में पुलिस कर रही जांच
गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस हत्यारों की पहचान करने के साथ हत्या के पीछे की वजह को ढूंढने की जांच में जुट गई है।