Offline Scam In Bihar (मुकुल कुमार): लाइफ पार्टनर की तलाश के लिए इन दिनों डेटिंग ऐप का इस्तेमाल काफी कॉमन हो गया है। कई लोग परफेक्ट जीवनसाथी या पार्टनर की तलाश के लिए अलग-अलग डेटिंग ऐप की मदद लेते हैं। कई लोगों के लिए डेटिंग ऐप पार्टनर को खोजने का एक बेहतरीन जरिया बना है, लेकिन सावधान! चौंकाने वाला ताजा मामला सामने आया है।
आजकल डिजिटल तरीके से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। सरकार इसको लेकर तरह-तरह की चेतावनी जारी कर रही है, लेकिन इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑफलाइन स्कैम का मामला सामने आया है। दरअसल, आजकल बाजार में एक ऐसा फ्रॉड चल रहा है जिसमें न तो आपसे ओटीपी मांगा जाता है और न ही आपको सामान खरीदने के लिए प्रलोभन दिया जाता है। अब नए तरीके से इस कदर आपकी जेब ढीली हो रही है कि आप अपनी खुशी से अपने जेब का पैसा सामने वाले को दे देते हैं और आपको पता भी नहीं चलता।
कैसे होते हैं इस तरह के फ्रॉड
दरअसल, अब स्कैमरों का अपना रेस्टोरेंट और कपड़ों, जूतों की दुकान होती है। इन दुकानों पर दो तरह के मेनू कार्ड या प्राइस लिस्ट होते हैं। इनके गिरोह में दर्जनों लड़कियां रहती हैं जो शहर के नजदीक दूसरे शहरों के लड़कों से मेलजोल बढ़ाती हैं। जब इनकी बातचीत शुरू हो जाती है, तब ये लड़कियां अपने टारगेट को उस शहर बुलाती हैं जहां उनका रेस्टोरेंट या दुकान फिक्स रहता है।
दो तरह की होती है प्राइस लिस्ट
ऐसे दुकानदार लड़कियों को ग्राहक के रूप में पहचानते हैं और जब लड़के उस लड़की के साथ चिन्हित दुकान पर जाते हैं तो उनके सामने बढ़ी हुई कीमत का प्राइस लिस्ट बताया जाता है। तब लड़के इन बातों से अंजान, लड़कियों के सामने अपनी छवि खराब नहीं करना चाहते और बढ़ी हुई कीमत पर कर देते हैं।
ऐसे बंटता है हिस्सा
मान लें, अगर आपने 2000 का खाना खाया और 5000 का कपड़ा खरीदा है। इस खाने और कपड़े की कुल कीमत वास्तव में 3000 भी नहीं रहती है। जब लड़के लड़की से अलग अपने घर चले जाते हैं, तब उस लड़की का हिस्सा उसे दे दिया जाता है। फिर खरीदा गया सामान दोबारा से दुकान में सजा दिया जाता है। नए तरीके के इस फ्रॉड में कम उम्र के कॉलेज जाने वाले लड़के और कुछ फ्लर्टी भी आसानी से शिकार बनते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर में NIA की रेड, Pak कनेक्शन आ रहा सामने; लाखों के नोट बरामद