मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्टः मुजफ्फरपुर में 20 वर्षीय युवक को रविवार सुबह जेसीबी ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं।
लाठीचार्ज के बाद लोगों ने की आगजनी
जानकारी के अनुसार मामला शहर के ब्रहापुरा थाना क्षेत्र का है। जूरन छपरा निवासी मो. तबराक स्कूटी लेकर कोचिंग से लौट रहा था। इसी दौरान जेसीबी ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद जेसीबी ड्राइवर जेसीबी छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोग युवक को अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने उन पर लाठी चला दी। पुलिस के लाठीचार्ज के कारण कई युवक घायल हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई के कारण लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मुआवजे को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय मोहम्मद सज्जाद ने बताया की नगर निगम की गाड़ी से 20 साल के युवक तबरक की मौत हो गई। स्थानीय लोग 10 लाख रुपये मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी की।